इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान का दौरा करेंगे। इस दौरे की तैयारी जोर शोर से चल रही है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा में एक परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंग। पीएम मोदी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर बांसवाड़ा से केंद्र व राज्य सरकार की लगभग एक लाख 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं।
लेकिन उसके पहले गृह मंत्री अमित शाह 21 सितंबर को राजस्थान के दौरे पर आने वाले हैं। दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जोधपुर का दौरा करने वाले हैं, जहां वह नेत्रहीन महाविद्यालय का शिलान्यास करेंगे।
बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह रविवार को दोपहर 3.50 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 3.55 बजे एयरपोर्ट से महाविद्यालय के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम रामराज नगर चोखा में शाम 4 बजे शुरू होगा, जिसमें नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल भी बनाए जाएंगे।
pc- tv9
You may also like
IND W vs PAK W: वर्ल्ड कप में एशिया कप जैसा बवाल, आंख दिखा रही थी पाकिस्तानी, हरमनप्रीत कौर ने हेकड़ी निकाल दी
कर्फ्यू लगा, इंटरनेट बंद, सोशल मीडिया पर बैन और ओडिशा बंद, जानिए कटक में हिंसा का बाद क्या हालात
अलग-अलग पूजा पद्धति में दिखती है हमारी विविधता की सुंदरता : शिल्पी
भव्य दुर्गा पूजा कार्निवल में झलकी बंगाल की सांस्कृतिक विरासत, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बजाया ढाक
चाणक्य नीति: किन लोगों की मदद से बचना चाहिए?