जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। सीएम भजनलाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि समस्त प्रदेशवासियों को अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। दुखहर्ता-सुखकर्ता, प्रथम पूज्य श्री गणेश जी महाराज की कृपा से हम सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली का संचार हो। साथ ही यह पावन पर्व हमारे जीवन में सकारात्मकता, बंधुत्व और आध्यात्मिक उन्नति का संदेश लेकर आए, यही मंगलकामना है।
प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदेशवासियों को दी हैं। वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व की सभी को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं। इस अवसर पर प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना करता हूं।
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि आप सभी को अनंत चतुर्दशी व गणेश महोत्सव के समापन की हार्दिक मंगलकामनाएं। भगवान श्री हरि विष्णु एवं भगवान श्रीगणेश जी का आशीर्वाद हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, आरोग्य और सौभाग्य लेकर आए ऐसी में कामना करता हूं |
PC: jansatta
You may also like
2025 वेनिस फिल्म फेस्टिवल के विजेताओं की घोषणा
बाबा बागेश्वर ने आगरा को कहा पागलखाना, तो शहर की बेटी शबाना ने दिया करारा जवाब
सनातन धर्म ही भारत की आत्मा, हिंदू समाज को एकजुट होना होगा: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
टीवीएस मोटर कंपनी ने अपाचे ब्रांड की 20वीं वर्षगांठ पर विशेष संस्करण और नए ट्रिम्स लॉन्च किए
दिल्ली में फ्री बिजली का धमाका! रामलीला और दुर्गा पूजा को 1200 यूनिट मुफ्त