इंटरनेट डेस्क। पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम के चर्चे तो आपने सुने ही है। पैसे और खेल से लेकर हर जगह उनके नाम के चर्चे है। अब खबर यह हैं कि रोनाल्डो ने अपनी लंबे समय से प्रेमिका, जॉर्जिना रोड्रिग्ज से सगाई कर ली है। जॉर्जिना ने सोशल मीडिया पर अंगूठी की तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ रोनाल्डो ने उन्हें प्रपोज किया था।
अर्जेंटीना-स्पेनिश मॉडल ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्रपोजल को स्वीकार करते हुए हां कहा है। बता दें कि जैसे ही सगाई की अंगूठी की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, फैन्स ने इसकी कीमत का आकलन करना शुरू कर दिया। अंगूठी 5 सेंटीमीटर से ज़्यादा लंबी लग रही थी, जिसमें बीच में एक अंडाकार हीरा और दो छोटे रत्न जड़े हुए हैं।
आभूषण विशेषज्ञों ने तब से अंगूठी की कीमत का अनुमान लगाना शुरू कर दिया है। वैसे, अंगूठी की ऑफिशियल कीमत के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन अनुमानित तौर पर हीरे की इस अंगूठी की कीमित 20 लाख डॉलर से 50 लाख डॉलर तक होने की उम्मीद है जो भारतीय रुपये में लगभग 16.5 करोड़ से 41 करोड़ हो सकती है।
pc-parbhat khabar
You may also like
घर के आटे में चुपचाप डाल दे येˈ चीजे पैसो की होगी ऐसी बारिश कि आप संभाल नहीं पाएंगे
सुहागरात मनाने कमरे में घुसी दुल्हन सुबह दुल्हनˈ फुट फुट कर रोने लगी दूल्हे ने ऐसा किया कांड बुलानी पड़ गयी पुलिस
सालों पुरानी बवासीर का खात्मा सिर्फ 7 दिनˈ में जानिए वो राज जो आज तक छुपा था
मंडप में सांवली लड़की देख लड़के ने तोड़ीˈ शादी. किस्मत ऐसी पलटी की लड़की के आगे गिड़गिड़ाया लड़का
घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नालˈ लगाने से जुड़े हैं ये चमत्कारी प्रभाव