इंटरनेट डेस्क। आप भी अपने परिवार को कोई सरप्राइज पार्टी देने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि कोई अच्छा सा फार्महाउस हो तो फिर ये काम की बात आपके लिए है। जी हां आप त्रिशला फार्महाउस को चुन सकते है। यहां आपको कई तरह की सुविधाएं मिलेगी साथ ही आपके खाने पीने से लेकर रहने तक हर चीज का ख्याल रखा जाएगा। इसके साथ ही स्वीमिंग पूल का भी आनंद ले सकते है।

जा सकते हैं आप
बता दें की जयपुर के गोनेर रिंग रोड के पास खिजूरिया ब्राहम्णान में बना ये फार्महाउस ऐसे इवेंट के लिए बहुत ही अच्छी जगह है। इसके साथ ही शहर की भीड़ से दूर है और यहां आपको एक बढ़िया सुविधा भी मिलती है। तो ऐसे में आप लोग त्रिशला फार्महाउस जा सकते है और यहां आराम से एंजोय कर कर सकते है।
कम बजट में मिल जाएगा
आपको त्रिशला फार्महाउस कम ही बजट में उपलब्ध हो जाएगा। यहां आपको कई एक्टिविटीज भी करने का मौका मिलेगा। आप स्वीमिंग पूल का आनंद भी ले सकेंगे,स्पोटर्स का आनंद ले सकते है। ऐसे में आप टैरिफ से जुडी पूरी जानकारी के लिए व्हाट्सएप नंबर 9784461221 पर मैसेज कर के पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे पहुंचे
आप राजस्थान के बाहर किसी शहर से हैं और एयरपोर्ट से यहाँ आ रहे हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से त्रिशला फार्म हाउस 22 किलोमीटर है। आप टैक्सी से आसानी से यहाँ पहुंच सकते हैं। ट्रेन से जयपुर आ रहे हैं तो रेलवे स्टेशन से त्रिशला फार्म हाउस की दूरी लगभग 28 किलोमीटर है। टेक्सी से आप यहां पहुंच सकते है और इसके साथ ही यह जगह अक्षयपात्र जगतपुरा से 15 किलोमीटर है।
pc-Trishla Farmhouse
You may also like
मजेदार जोक्स: Santa रोज़ ऑफिस से घर आते ही
India Slams Pakistan: 'अपने ही लोगों पर बमबारी करने से फुर्सत मिले तो…', संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत ने पाकिस्तान को धोया
मजेदार जोक्स: Santa इंटरव्यू देने गया
Bathinda नगर निगम में 597 सफाई सेवक और सीवरमैन पदों के लिए भर्ती 2025
Indian Bank में 171 विशेषज्ञ अधिकारियों की भर्ती 2025