इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में जोधपुर जिले के पांचबत्ती चौराहे के पास स्वतंत्रता दिवस के दिन एक बच्चे की दर्दनाक मौत ने सभी को झकझोर दिया है। नेहरू कॉलोनी का 13 साल का मासूम लोकेश अपने दोस्तों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को चपेट में ले लिया।
इस हादसे में लोकेश की मौके पर ही मौत हो गई, यह हादसा उस रास्ते पर हुआ जहां से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जाना था। ऐसे कें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में भारी अव्यवस्था की खबरें सामने आई हैं।
जोधपुर से मिल रही सूचनाओं के अनुसार राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए गए राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में अव्यवस्थाओं से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मीडिया के अनुसार 15 से अधिक बच्चों को कार्यक्रम में डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। कार्यक्रम के दिन ही सड़क दुर्घटना में एक बालक की मृत्यु हो जाने के बाद भी सरकार और प्रशासन की असंवेदनशीलता साफ नज़र आई, गहलोत ने कहा कि ऐसे अवसरों पर संवेदनशीलता और सुचारु प्रबंधन सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।
pc-firstindia.co.in
You may also like
मात्र 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय जिससेˈ आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे
US Team Visit Cancelled: भारत-अमेरिका के रिश्तों में बढ़ी खटास!, डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए आने वाली टीम का दौरा रद्द किया
लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के घर पहुंची ससुर को देखते हीˈ चौंकी पुराना राज़ खुलते ही सबके सामने झुका सिर
बवासीर के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए एकˈ बार इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें पोस्ट शेयर करना ना भूले
बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी SIR-'वोट चोरी' के खिलाफ बिहार के सासाराम से आज 'वोटर अधिकार यात्रा' करेंगे शुरू