इंटरनेट डेस्क। कुछ दिनों से नागौर की राजनीति गरमाई हुई हैं और ये राजनीति बाहर की भी नहीं हैं, पूरी की पूरी भाजपा की ही हैं, खींवसर के विधायक रेवंत राम डांगा के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को भेजे गए शिकायती पत्र के लीक होने के बाद से भाजपा के अंदर जैसे खलबली मची हुई है। इसको लेकर कभी ज्योति मिर्धा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को निशाने पर ले रही हैं तो कभी खींवसर ज्योति मिर्धा को। वैसे पत्र के लीक होने के बाद नागौर लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी रहीं ज्योति मिर्धा ने कहा था कि यह बेहद गंभीर विषय है, उन्होंने दवा किया था कि किसने यह पत्र लीक किया है उसका पता चल गया है।

मंत्री पुत्र ने भी साधा निशाना
इस चर्चा के बाद स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर ने ट्वीट करते हुए इशारों-इशारों में ज्योति मिर्धा पर निशाना साधा था। अब एक बार फिर ज्योति मिर्धा ने स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को इशारों-इशारों में धृतराष्ट्र कहा दिया, मिर्धा ने कहा, धतराष्ट्र की प्रॉब्लम ये नहीं थी की वो अंधे थे प्रॉब्लम ये थी की वो पुत्र मोह में अंधे थे, ज्योति मिर्धा ने कहा, लीक होना और उसे वायरल करना, ये दो अलग-अलग चीज़ें हैं।

सीएम के सामने रखें सबूत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मिर्धा ने कहा कि पुत्रमोह में जो चीज़ें खींवसर में हो रही हैं, उसका संज्ञान मैंने हमारी जो सीनियर लीडरशिप है, उनके संज्ञान में ला दिया है, मैंने सारे सबूत मुख्यमंत्री जी के सामने रख दिए हैं, और अगर पार्टी मुझे परमिशन दे देगी तो मैं वो सबूत सबके सामने भी पेश कर दूंगी, मीडिया रिपोटर्स की माने मिर्धा एने कहा मैं बिना नाम लेते हुए कहना चाहती हूं आज के टाइम पर कौन लोग हैं जो रेवंत राम डांगा जी को स्थापित नहीं होने देना चाहते? मैंने तो किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन गजेंद्र सिंह खींवसर के सुपुत्र ने सोशल मीडिया पर जो लिखा उससे लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि इस लीक के पीछे कौन हो सकता है, चोर की दाढ़ी में तिनका है।
pc- amar ujala, ndtv raj,ndtv raj
You may also like
गोरखपुर में छात्र का अपहरण: परीक्षा से पहले हुई घटना
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित: जतिन जोशी और अनुष्का राणा ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया
मेयर महेश कुमार खिंची ने जर्जर इमारतों को सील करने के दिए निर्देश
पूर्व प्रेमी बना हैवान: पहले छात्रा का बायां हाथ मिला… फिर सिर का कंकाल और पसलियां, बर्बरता देख सिहर गए लोग ⑅
पिता ने एक-एक कर 3 बेटियों से किया रेप, एक का 4 बार कराया गर्भपात, हिल गया महाराष्ट्र! ⑅