इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के बूंदी जिले के अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने आपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। पार्टी ने एक बार फिर से प्रमोद जैन भाया पर विश्वास जताया है। इस बारे में कांग्रेस की राजस्थान प्रदेश इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए घोषणा की। पार्टी ने लिखा, कांग्रेस अध्यक्षमल्लिकार्जुन खड़गेने राजस्थान विधानसभा के 193-अंता निर्वाचन क्षेत्र के आगामी उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में प्रमोद जैन की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है।

डोटासरा ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उधर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर कहा, कांग्रेस पार्टी द्वारा अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रमोद जैन भाया को प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इसके बाद उन्होंने जैन के जनसेवा के प्रति समर्पण का जिक्र करते हुए कहा, मुझे विश्वास है कि जनसेवा के प्रति आपके समर्पण एवं आमजन के मुद्दों को ताकत देने के लिए जनता आपको भरपूर आशीर्वाद देगी और कांग्रेस को विजयी बनाएगी।

गहलोत ने दी बधाई
वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैन को बधाई देते हुए लिखा, कांग्रेस पार्टी द्वारा अंता विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को प्रत्याशी बनाए जाने पर शुभकामनाएं। पूरा विश्वास है कि जनता जनार्दन के आशीर्वाद से अंता का चुनाव कांग्रेस पार्टी भारी मतों से जीतेगी।
pc- financialexpress.com, deccanherald.com, mint
You may also like
दीपावली से पूर्व 2.39 लाख पेंशनधारियों को तोहफा, मिली पेंशन की राशि
घोटाले के आरोप पर बोले सीएस, गडबडी की गुंजाइश नहीं पारदर्शिता के साथ होता है काम
प्रेमिका संग रात का शो देखने गया थिएटर,` लड़की ने की ऐसी हरकत, फिल्म खत्म होते ही कर लिया ब्रेकअप
विदुर की वो गलती जिसकी वजह से हुआ` महाभारत पितामह भीष्म ने कई बार टोका दुर्योधन चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता
स्वस्थ वैवाहिक जीवन के लिए शादी से पहले` जरूर कराएं ये 4 मेडिकल टेस्ट, वरना आ सकती है दिक्क्त