इंटरनेट डेेस्क। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक बड़ी हैवानियत वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। जी हां यहां एक 8वीं के छात्र के साथ उसी के सहपाठी जो साथ में पढ़ते थे उन्होंने बेहद शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो स्कूल में दोनों छात्रों के बीच विवाद हुआ था। स्कूल के छुट्टी के बाद घर लौटते समय आरोपी छात्र अपने दोस्त के साथ मिलकर स्टूडेंट को जबरदस्ती एक हार्डवेयर की दुकान ले गया। इसके बाद छात्र से मारपीट की और थूक भी चटवाया। फिर आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मामला हुआ दर्ज
जानकारी के अनुसार घर वालों को घटना के बारे में पता चला तो पीड़ित छात्र की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने दो नाबालिग छात्रों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी भी नाबालिग हैं और सभी एक ही कक्षा में पढ़ते हैं। बता दें यह घटना 26 जुलाई को चिलुआताल थाने की मजनू चौकी क्षेत्र के खुटवा की है।
बंधक बनाकर पीटा
पीड़ित छात्र की मां ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बताया है कि उनका 14 साल का बेटा कक्षा 8 में पढ़ता है, 26 जुलाई को स्कूल के छुट्टी के बाढ़ वह दोपहर को घर वापस आ रहा था, तभी सुनसान जगह पर कुसहरा निवासी दो नाबालिग लड़कों ने उसे रोक लिया। इसके बाद यह लोग बेटे को कुसहरा के मजनू चौकी के पास एक हार्डवेयर की दुकान में ले गए और वहां बंधक बना लिया। इसके बाद उन दोनों ने मेरे बेटे को लोहे के पाइप से पीटा फिर बाद में थूक चटवाया है। पीड़ित की मां ने बताया कि मारपीट के बाद उन लोगों ने बेटे को धमकाया कि इस घटना के बारे में कहीं भी शिकायत करोगे तब ‘बीच चौराहे पर दौड़ाकर गोली मार देंगे। इस घटना से उनका बेटा दहशत की वजह से घर से बाहर नहीं निकल रहा है।
pc-inkhabar.com
You may also like
पीलीभीत में मगरमच्छ ने बेटे के सामने पिता को पानी घसीटा, अब तक कोई सुराग नहीं
सुनील ग्रोवर की पत्नी आरती: एक प्राइवेट जीवन की कहानी
बिजनौर: जंगल में घास काटने गई महिला पर तेंदुए का हमला, दर्दनाक मौत
ओयो होटल से जुड़ा एक मजेदार वीडियो हुआ वायरल
भारतीय रेलवे की नई टिकट बुकिंग सुविधा: 15 मिनट पहले करें बुकिंग