अगली ख़बर
Newszop

Durgapur rape case: ममता बनर्जी के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- नारीत्व के नाम पर हैं कलंक

Send Push

इंटरनेट डेस्क। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक और मेडिकल छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला लगातार चर्चा में है। बीते दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसपर बयान दिया था, जिसके बाद ममता सरकार भी सवलों के घेरे में आ गई है। खबरों की माने तो बीजेपी के कई नेताओं ने ममता के बयान पर उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। खबरों के अनुसार पश्चिम बंगाल गैंगरेप पर बयान देते हुए ममता बनर्जी ने सवाल पूछा था कि आधी रात छात्रा हॉस्टल से बाहर कैसे गई? उनके इस सवाल पर सियासी घमासान शुरू हो गया है।

क्या कह रही भाजपा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बयान के सामने आने के साथ ही बीजेपी ने ममता बनर्जी को नारीत्व के नाम पर कलंक बताया है। बीजेपी ने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है। बीजेपी का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी पीड़िता पर दोष डाल रही है। अगर वो बुरे वक्त में महिलाओं का साथ नहीं दे सकती हैं, तो उन्हें राज्य की सत्ता अपने हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं।

क्या कहा था ममता बनर्जी ने
बता दें कि ममता बनर्जी ने छात्राओं से देर रात बाहर न निकलने की अपील की है। खासकर जो छात्राएं दूसरे राज्य से पश्चिम बंगाल में आईं हैं, उन्हें हॉस्टल के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है। सीएम ममता बनर्जी का यह बयान दुर्गापुर रेप कांड के बाद सामने आया। खबरों के अनुसार ओडिशा से दुर्गापुर के एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ने आई छात्रा खाना खाने के लिए अपने दोस्त के साथ बाहर निकली थी, तभी 3 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और जंगल में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

pc- BBC

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें