इंटरनेट डेस्क। भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच में एक बड़ी खबर सामने आई हैं जी हां राजस्थान में जयपुर-भरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे लावारिस खड़े पिकअप वाहन से पुलिस ने 2075 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने वाहन जब्त कर विस्फोटक की जानकारी पेट्रोलियम व विस्फोटक सुरक्षा संगठन को दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक साथ मिले इतने विस्फोटक से प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए है। वहीं पेट्रोलियम व विस्फोटक सुरक्षा संगठन ने नमूने लिए हैं। बस्सी थाना अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि रविवार देर रात करीब ढाई बजे गश्त के दौरान दौसा से जयपुर की तरफ आने वाले मार्ग पर वाहन खड़ा था। अंदर चालक भी नहीं था।
गाड़ी में 63 कार्टन और प्लास्टिक के 10 कट्टे रखे थे। कार्टन पर आप्टिस्टार एक्सप्लोसिव और प्लास्टिक के कट्टों पर आमोनियम नाइट्रेट लिखा हुआ था। वाहन के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान भीलवाड़ा जिला निवासी ईश्वर सिंह के रूप में की गई है। विस्फोटक और गाड़ी को सीज कर लिया गया है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा की यह विस्फोट कहा से लाया गया था और और ये क्या काम आने वाला था।
pc- news18,jagran
You may also like
भारतीय सेना का दावा, 'हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेद पाना दुश्मन के लिए नामुमकिन था'
Buddha Purnima 2025: दुर्लभ नक्षत्रों से खुलेंगे धन लाभ के द्वार, इन राशियों को होगा अपार फायदा!
Rajasthan: 1100 पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों पर होगी भर्ती, हो जाएं आप भी तैयार
सोने-चांदी की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, क्या है नया रेट, जानें पूरी खबर
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मासिक धर्म स्वच्छता शिक्षा और सर्वेक्षण को मिला समर्थन