- UGC NET 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 7 नवंबर तक करें आवेदन।
- जेआरएफ, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी एडमिशन के लिए जरूरी है ये परीक्षा।
- शुल्क श्रेणी के अनुसार तय, ऑनलाइन पेमेंट के कई विकल्प उपलब्ध।
नई दिल्ली। अगर आप जेआरएफ या असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए खास है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने UGC NET दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा का आयोजन देशभर के परीक्षा केंद्रों पर 85 विषयों में किया जाएगा। यह परीक्षा न सिर्फ शिक्षण में करियर बनाने वालों के लिए जरूरी है, बल्कि पीएचडी में एडमिशन की राह भी इसी से होकर गुजरती है। इसलिए समय पर आवेदन करें और सभी दिशानिर्देशों का ध्यान रखें।
आवेदन 7 नवंबर तकउम्मीदवार 7 अक्टूबर से 7 नवंबर रात 11:50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन अमान्य माना जाएगा।
उम्मीदवारों के लिए फीस निर्धारितपरीक्षा के लिए आवेदन शुल्क श्रेणियों के अनुसार तय किया गया है। सामान्य वर्ग के लिए ₹1,150, ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस के लिए ₹600 और एससी, एसटी, दिव्यांग व ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए ₹325 फीस निर्धारित है। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई से किया जा सकता है।
उम्मीदवारों को केवल एक ही आवेदन की अनुमतिउम्मीदवारों को केवल एक ही आवेदन पत्र जमा करने की अनुमति है। आवेदन प्रक्रिया में गलती हो जाने पर 10 से 12 नवंबर के बीच सुधार का अवसर मिलेगा।
You may also like
तालिबान के विदेश मंत्री मुत्ताकी भारत आते ही देवबंद क्यों जाएंगे... क्या है इसके पीछे का एजेंडा
MP: कफ सिरप से 20 बच्चों की मौत… कोल्ड्रिफ दवा बनाने वाली कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन पर एक्शन, SIT ने किया अरेस्ट
Gaza Peace Plan Between Israel And Hamas: गाजा में शांति के लिए राजी हुए इजरायल और हमास, ट्रंप ने एलान कर बताया ठोस कदम तो नेतनयाहू ने कूटनीतिक जीत कहा
गाँव के छोर पर बंसी काका रहते थे।` उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
बस्तर दशहरा लोकोत्सव: लालबाग में गूंजी पवनदीप और चेतना की सुरमयी जुगलबंदी, जनजातीय संस्कृति का जादू छाया