Next Story
Newszop

Trump Advisor Plays Cast Card: भारत पर टैरिफ और धमकियां काम न आईं तो ट्रंप के सलाहकार नवारो ने खेला जातिवाद का कार्ड!, कहा- रूस का कच्चा तेल खरीद फायदा उठा रहे ब्राह्मण

Send Push

वॉशिंगटन। रूस से कच्चा तेल न खरीदने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सलाहकारों ने भारत पर तमाम दबाव डाले। आरोप लगाए। जब इनसे काम नहीं बना, तो अब ट्रंप प्रशासन जातिवाद करने पर उतर आया है! जी हां। ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने न्यूज चैनल से इंटरव्यू में जातिवाद करने वाला बयान दिया। ट्रंप के व्यापार सलाहकार ने कहा है कि रूस से कच्चा तेल खरीदकर ब्राह्मण फायदा उठा रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने इससे पहले भारत पर आरोप लगाया था कि वो रूस से कच्चा तेल खरीदकर उसे प्रोसेस कर तमाम देशों को बेच रहा है और फायदा उठा रहा है। इसके बाद पीटर नवारो ने कहा था कि भारत के कुछ उद्योगपति रूस से कच्चा तेल खरीदकर फायदा ले रहे हैं। अब ट्रंप के सलाहकार ने जातिवादी बयान देकर भारत के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है। इस बयान पर ट्रंप के सलाहकार को सोशल मीडिया पर जमकर लोग खरी-खोटी सुना रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स पीटर नवारो को क्या-क्या कह रहे हैं, ये आप ऊपर दिए पोस्ट के रिप्लाई सेक्शन में देख सकते हैं।

सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया था कि रूस से कच्चा तेल खरीदकर भारत यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उसकी मदद कर रहा है। इस बयान के बाद ही ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाया था। ट्रंप के बाद पीटर नवारो समेत अमेरिकी राष्ट्रपति के कई सलाहकारों ने भारत के खिलाफ बयानबाजी की। ट्रंप और नवारो समेत अमेरिका के सलाहकारों की धौंसपट्टी में भारत नहीं आया। भारत सरकार ने साफ कहा है कि वो 140 करोड़ नागरिकों की ऊर्जा सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देती है। ऐसे में जब टैरिफ से लेकर धमकी तक का असर नहीं हुआ, तो अब शायद पीटर नवारो को लग रहा होगा कि जातिवाद का कार्ड खेलने से काम बन सकता है। इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब अमेरिकी सरकार के किसी वरिष्ठ अधिकारी ने जातिवाद का कार्ड खेलकर भारत के खिलाफ बयान दिया है।

The post Trump Advisor Plays Cast Card: भारत पर टैरिफ और धमकियां काम न आईं तो ट्रंप के सलाहकार नवारो ने खेला जातिवाद का कार्ड!, कहा- रूस का कच्चा तेल खरीद फायदा उठा रहे ब्राह्मण appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now