अगली ख़बर
Newszop

Who Is Justice Suryakant In Hindi: कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?, 24 नवंबर से संभालेंगे 53वें सीजेआई का पद

Send Push

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर 2025 से सीजेआई के पद को संभालने जा रहे हैं। वो देश के 53वें चीफ जस्टिस होंगे। वह 24 मई 2019 से सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर काम कर रहे हैं। जस्टिस सूर्यकांत की नियुक्ति से सुप्रीम कोर्ट को हरियाणा से पहला सीजेआई मिलेगा। जस्टिस सूर्यकांत का जन्म 10 फरवरी 1962 को हरियाणा के किसान परिवार में हुआ था। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा हरियाणा के पेटवार स्थित स्कूल से पूरी की। साल 1984 में जस्टिस सूर्यकांत ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की।

जस्टिस सूर्यकांत ने हरियाणा के हिसार स्थित कोर्ट में वकील के तौर पर काम शुरू किया। फिर चंडीगढ़ जाकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस की। जस्टिस सूर्यकांत 38 साल की उम्र में हरियाणा सरकार के महाधिवक्ता बने थे। वो हरियाणा के सबसे युवा महाधिवक्ता बने। महज 42 साल की उम्र में साल 2004 में जस्टिस सूर्यकांत को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का जज बनाया गया। हाईकोर्ट का जज रहते ही जस्टिस सूर्यकांत ने 2011 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एलएलएम की पोस्ट ग्रेजुएट ड़िग्री हासिल की। 5 अक्टूबर 2018 को जस्टिस सूर्यकांत को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया था।

image

जस्टिस सूर्यकांत के पिता पेशे से टीचर थे। इसके अलावा पिता के खेत थे। जस्टिस सूर्यकांत अपने गांव के स्कूल में शिक्षा लेने के बाद खाली वक्त में खेतों में काम करते थे। उनके गांव में बिजली भी नहीं थी। वो बचपन से सरकारी नौकरी करने के इच्छुक थे, लेकिन वकालत के पेशे से जुड़े और अब देश की सबसे बड़ी अदालत के प्रमुख बनने जा रहे हैं। जस्टिस सूर्यकांत ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का जज रहते कई अहम फैसले भी सुनाए।

The post Who Is Justice Suryakant In Hindi: कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?, 24 नवंबर से संभालेंगे 53वें सीजेआई का पद appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें