नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के चलते प्रदेश में तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। आज से लेकर 6 जुलाई तक प्रदेश के सभी सरकारी भवनों में लगे राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। राज्य सरकार ने आज और कल सभी सरकारी दफ्तरों को बंद कर दिया है। दिशोम गुरु के नाम से मशहूर शिबू सोरेन का नाम झारखंड के सबसे कद्दावर नेताओं में लिया जाता रहा। उनके निधन पर राष्ट्रपति समेत तमाम विरोधी दलों के नेताओं ने भी दु:ख जताया है। झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रघुबर दास ने कहा, दिशोम गुरु का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। वह मेरे पितातुल्य रहे हैं। सदैव उनका सानिध्य मुझे मिला।
VIDEO | On the demise of JMM patriarch and former Jharkhand CM Shibu Soren, BJP leader and former CM Raghubar Das says, “I am deeply saddened by the news of respected Guruji’s demise. His passing has sent a wave of grief across Jharkhand, and the people of the state are mourning… pic.twitter.com/YzRrHmkyn8
— Press Trust of India (@PTI_News) August 4, 2025
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फोन कर उनको सांत्वना दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने शोक संदेश में कहा, शिबू सोरेन जी का निधन सामाजिक न्याय के क्षेत्र में एक बड़ी क्षति है। उन्होंने आदिवासी अस्मिता और झारखंड राज्य के निर्माण के लिए संघर्ष किया। जमीनी स्तर पर काम करने के अलावा, उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और सांसद के रूप में भी योगदान दिया। जनता, विशेषकर आदिवासी समुदायों के कल्याण पर उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। मैं उनके पुत्र और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके परिवार के अन्य सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।
पिता शिबू सोरेन के साथ हेमंत सोरेन की फाइल फोटोशिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को दिल्ली से आज शाम रांची लाया जाएगा। पार्थिव शरीर को मोराबादी स्थित उनके आवास ले जाया जाएगा, जहां आम जनता और समर्थक उनको अंतिम श्रद्धांजलि देंगे। कल सुबह 11:00 बजे उनके पार्थिव शरीर को झारखंड विधानसभा परिसर में अंतिम दर्शन के लिए लाया जाएगा। इसके बाद उनके पैतृक गांव रामगढ़ ज़िले के नेमरा में दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
The post Shibu Soren’s Death : शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड में तीन दिन का राजकीय शोक, बीजेपी नेता रघुबर दास बोले, व्यक्तिगत क्षति, वह मेरे पितातुल्य थे appeared first on News Room Post.
You may also like
मोहब्बत या जनूनू ? सिरफिरे आशिक ने लड़की पर किया ताबड़तोड़ चाकू से वार, फिर खुद खाया जहर, अब दोनों अस्पताल में
My Life With the Walterboys सीजन 2: ट्रेलर रिलीज़ और नई कहानी की झलक
राजस्थान के बूंदी में भारी बवाल, युवक की हत्या के बाद 4 घंटे तक रोड रहा जाम, करणी सेना ने किया प्रदर्शन
भारतीय राजनीति की प्रखर आवाज, विदेश मंत्री के तौर पर बेमिसाल रहीं सुषमा स्वराज
भारत में पेरासिटामोल दवा पर नहीं है बैन: अनुप्रिया पटेल