नई दिल्ली। सोना और चांदी रोज कीमत के नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। करवा चौथ से ठीक एक दिन पहले गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव और ऊंचाई तक जा पहुंचे हैं। 24 कैरेट सोने का 10 ग्राम जहां 1.22 लाख से ऊपर गया है। वहीं, चांदी भी 1.54 लाख रुपए प्रति किलो महंगी हुई है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार की शाम 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 122098 थी। जबकि, बुधवार को खरे सोने की कीमत में 472 रुपए का इजाफा हुआ। जिससे इसके भाव 122570 रुपए हो गए। वहीं, 23 कैरेट सोना बुधवार को 121609 रुपए था। जिसमें 470 रुपए का उछाल आया और ये 122079 हो गया। 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना बुधवार की शाम 111842 रुपए पर बिक रहा था। इसमें भी 432 रुपए की तेजी आई और कीमत 1112274 रुपए पर पहुंच गई। 18 कैरेट सोने के 10 ग्राम का भाव देखें, तो बुधवार शाम ये 91928 रुपए था। जबकि, गुरुवार को सर्राफा बाजार खुलने पर इसमें भी 354 रुपए की बढ़ोतरी आई। अब 18 कैरेट सोना 91928 रुपए का बिक रहा है। 14 कैरेट सोने की कीमत बुधवार को 71427 रुपए थी। इसमें गुरुवार को 277 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई। जिससे 14 कैरेट 10 ग्राम सोना 71704 रुपए पर जा पहुंचा।
वहीं, चांदी की कीमत में 1400 रुपए प्रति किलो का उछाल आया। जिससे चांदी 152700 से 154100 पर पहुंची। खास बात ये है कि चांदी ने इस साल जनवरी से अब तक निवेशकों को करीब 7 गुना फायदा पहुंचाया है। जबकि, शेयर बाजार में उठापटक की वजह से निवेशकों को फायदा नहीं मिला है। बाजार के जानकारों का मानना है कि दिसंबर 2025 तक खरे सोने के भाव 1.25 लाख प्रति 10 ग्राम हो सकते हैं। डॉलर के भाव में आ रहे बदलाव, रुपए की कीमत में गिरावट और रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ ही मंदी और नौकरी गंवाने की आशंका सोने और चांदी के भाव में उछाल लाने की बड़ी वजह बनी है।
The post Gold And Silver Price Before Karwa Chauth: करवा चौथ से पहले सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव ने लगाई और छलांग, खरीदने से पहले यहां देखें कीमत appeared first on News Room Post.
You may also like
Canara Bank Vacancy 2025: केनरा बैंक में 3500 वैकेंसी, बिना एग्जाम सीधा सेलेक्शन, लास्ट डेट नजदीक
सेंसेक्स की फ्लैट ओपनिंग, निफ्टी 25,100 के लेवल के पार खुला, रियल्टी सेक्टर में तेज़ी
Rahul Gandhi: आईपीएस पूरन कुमार सुसाइड मामला, राहुल गांधी ने भाजपा और आएसएस को लिया निशाने पर
ब्रेस्ट कैंसर के लिए वैक्सीन, कई ट्रायल बढ़ चुके हैं बहुत आगे
कांग्रेस सांसद हरीश मीणा के बेटे हनुमंत मीणा का जयपुर में हृदयाघात से निधन