नई दिल्ली। मुंबई 26/11 आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की रिमांड 12 दिन के लिए और बढ़ा दी गई है। तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वाले स्पेशल सेल में बंद तहव्वुर राणा की रिमांड अवधि पूरी होने के चलते एनआईए ने उसे विशेष अदालत में प्रस्तुत किया और उसकी रिमांड को बढ़ाने की मांग की। विशेष अदालत ने एनआईए की मांग को स्वीकार कर लिया। अब तहव्वुर राणा से एनआईए अगले 12 दिन तक और पूछताछ करेगी। एनआईए की ओर से कोर्ट में दलील दी गई कि राणा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है ऐसे में उसकी रिमांड अवधि को बढ़ाने की जरूरत है ताकि उससे और जानकारी निकलवाई जा सके।
एनआईए अदालत के विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने एनआईए की इसी दलील पर रिमांड बढ़ाने का फैसला सुनाया। एनआईए अधिकारी 10 अप्रैल को तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण करके अमेरिका से भारत लाए थे। पालम हवाई अड्डे पर उतरते ही राणा को गिरफ्तार कर एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया था जहां से उसे 18 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था जो आज खत्म हो रही थी। राणा की पेशी के चलते पटियाला हाउस कोर्ट परिसर और उसके आस पास मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
आपको बता दें कि अमेरिका ने तहव्वुर राणा और उसके साथी डेविड कोलमैन हेडली के बीच हुई सीक्रेट चैट का खुलासा किया था। चैट के मुताबिक तहव्वुर राणा ने मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद अपने साथी डेविड कोलमैन हेडली से कहा था कि भारतीय इसे डिजर्व करते थे। इतना ही नहीं उसने मुंबई में हमला करने वाले आतंकियों की भी प्रशंसा की। राणा हमले में मारे गए आतंकियों को पाकिस्तान का सर्वोच्च सम्मान ‘निशान-ए-हैदर’ दिलाना चाहता था। एनआईए राणा से पूछताछ के जरिए मुंबई हमलों में शामिल पर्दे के पीछे छिपे लोगों को पकड़ना चाहती है। इस बीच मुंबई पुलिस ने भी राणा से पूछताछ की है।
The post appeared first on .
You may also like
अक्षय तृतीया पर 'जियो गोल्ड 24K डेज़' के दौरान हर खरीददारी पर मिलेगा 2% तक मुफ़्त सोना
शादी वाले घर में सिलेंडर में आग, दूल्हे सहित उसकी मां और तीन महिलाएं झुलसीं
मुस्लिम युवक के घर गई हिंदू युवती, रहन-सहन देख लड़की का बिगड़ा मूड, जो दिखा कोई सोच नहीं सकता ⤙
पाकिस्तान में पीस कमिटी की मीटिंग में आतंकी हमला, वाना विस्फोट ने मचाया हड़कंप!
धर्मेंद्र प्रधान ने 'स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां' पुस्तक का विमोचन किया