नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्ष के महागठबंधन में शामिल मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने अपनी पार्टी के 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 6 उम्मीदवार पहले चरण के जबकि 9 उम्मीदवार दूसरे चरण के चुनाव के हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी जो मुकेश सहनी के भाई हैं वो दरभंगा के गौरा बौराम विधान सभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। संतोष इस सीट से पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
मुकेश सहनी ने भोगेन्द्र सहनी को औराई विधान सभा सीट से टिकट दी है। जबकि अलामनगर से नविन कुमार, कुशेश्वरस्थान विधान सभा सीट से गणेश भारती सदा, दरभंगा विधान सभा सीट से उमेश सहनी और बरुराज से राकेश कुमार को प्रत्याशी बनाया है। यह सभी उम्मीदवार पहले चरण के चुनाव में किस्मत आजमाएंगे। वहीं चैनपुर विधान सभा सीट से वीआईपी ने बिहार के प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद को चुनाव मैदान में उतारा है। इसी तरह लौरिया विधान सभा सीट से रणकौशल प्रताप सिंह, सुगौली विधान सभा सीट से शशिभूषण सिंह और केसरिया विधानसभा सीट से वरुण विजय को उम्मीदवार घोषित किया है। सिकटी विधान सभा सीट से हरिनारायण प्रमाणिक, कटिहार विधान सभा सीट से सौरव कुमार अग्रवाल, बिहपुर विधान सभा सीट से अर्पणा कुमारी मण्डल, गोपालपुर विधान सभा सीट से प्रेम सागर और बाबूबरही विधान सभा सीट से बिंदु गुलाब यादव को चुनाव मैदान में उतारा है।
आपको बता दें कि इससे पहले वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के गौरा बौराम विधानसभा से चुनाव लड़ने की उम्मीद की जा रही थी मगर तीन दिन पहले उन्होंने चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया। मुकेश सहनी ने कहा था कि इस बार मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। हमारा उद्देश्य है कि बिहार में हमारी सरकार बने और अधिक से अधिक सीटें कैसे जीतें इस पर जोर रहेगा। राज्यसभा जाने के सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा कि सरकार बनाकर यहां डिप्टी सीएम बनना है, राज्यसभा नहीं जाना है।
The post VIP Released List Of 15 Candidates : मुकेश सहनी की वीआईपी ने जारी की 15 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किन सीटों पर उतारे कैंडिडेट appeared first on News Room Post.
You may also like
आयुर्वेद से मात्र 11 दिनों में कैंसर ठीक कर देता` है ये अस्पताल. कई मरीजों को कर चुका है ठीक
राजगढ़ः नवविवाहिता ने कमरे में फांसी लगाकर की खुदकुशी
दीपावली त्योहार के चलते बाजार हुआ गुलजार
ओला इलेक्ट्रिक के CEO और अधिकारियों पर मुकदमा, कर्मचारी की आत्महत्या का मामला
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाएं दी