नई दिल्ली। यूपी के गाजियाबाद में सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्ते को खाना दे रही एक महिला को उसी की सोसाइटी में रहने वाले एक शख्स ने पीट दिया। शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार में स्थित ब्रह्मपुत्र एंक्लेव सोसाइटी में शुक्रवार देर रात यह घटना हुई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बुरी तरह से महिला को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ देता है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
गाजियाबाद की सिद्धार्थ विहार सोसायटी में डॉग लवर महिला से मारपीट, हिरासत में आरोपी युवक, सड़क पर कुत्तों को खाना खिलाना पड़ा भारी, डॉग लवर महिला को युवक ने जड़े तप्पड़ पर थप्पड़.#Ghaziabad #DogLover #StrayDogs | #ZeeNews pic.twitter.com/3x9l5QtCWA
— Zee News (@ZeeNews) August 23, 2025
पुलिस के अनुसार पीड़िता का नाम यशिका शुक्ला है और वो एक पशु प्रेमी है। महिला ने पुलिस को बताया कि वो सोसाइटी के अंदर एक नियत स्थान पर रोजाना कुत्तों को खाना देती है। रोज की तरह कल रात भी वो कुत्तों को खाना खिला रही थी तभी सोसायटी का रहने वाला कमल खन्ना वहां पहुंचा और महिला को टोकते हुए उसे अपशब्द कहने लगा। इसके बाद वो अचानक अपनी कार से बाहर निकला और एक के बाद उसे कई थप्पड़ रसीद दिए। यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब कल ही सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर दिए अपने अहम आदेश में सड़क पर सार्वजनिक स्थान पर आवारा कुत्तों को खाना देने पर रोक लगा दी है।
अदालत ने कहा है कुत्तों को खाना देने के लिए हर वार्ड में एक जगह निश्चित की जाए। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर आदेश का उल्लंघन किया गया तो उस पर एक्शन लिया जाएगा। आवारा कुत्तों का शेल्टर होम में भेजने वाले अपने पूर्व के आदेश में संशोधन करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नसबंदी और टीकाकरण के बाद कुत्तों को शेल्टर होम से उसी जगह पर वापस छोड़ा जाए जहां से उनको पकड़ा गया था।
The post Woman Beaten For Feeding Stray Dogs : गाजियाबाद में आवारा कुत्तों को खाना दे रही महिला की शख्स ने कर दी पिटाई, वायरल हो रहा वीडियो appeared first on News Room Post.
You may also like
डॉ. बीरबल झा ने छात्राओं से कहा– रोज़गार योग्य कौशल को निखारें
व्यापारियों के हित में सरकार की नीतियों व योजनाओं का हाे प्रचार प्रसार : डीएम
संपूर्णानंद संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति की हादसे में मौत पर सीएम योगी ने दुख जताया
डेढ़ वर्ष के बेटे को गोद में लेकर बीएसएफ जवान गंगा बैराज से नदी में कूदा , चार दिन पूर्व पत्नी ने लगाई थी छलांग व तलाश जारी
यमुना का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न