Next Story
Newszop

Jagdeep Dhankhar: उप राष्ट्रपति चुनाव के दिन इस पद पर रहे जगदीप धनखड़ के बारे में आई ये खबर, सरकार ने दिया है इस चीज का ऑफर

Send Push

नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति चुनाव के दिन इस पद पर रहे जगदीप धनखड़ के बारे में खबर आई है। खबर ये है कि केंद्र सरकार ने उनको रहने के लिए दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर 34 नंबर का बंगला ऑफर किया है। इस बंगले में पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और अब मिजोरम के गवर्नर वीके सिंह रहा करते थे। अभी ये जानकारी नहीं है कि जगदीप धनखड़ ने ये बंगला लेने के लिए सहमति जताई है या नहीं। जगदीप धनखड़ फिलहाल आईएनएलडी नेता अभय चौटाला के फार्म हाउस में निवास कर रहे हैं।

जगदीप धनखड़ ने केंद्र सरकार को आवास अलॉट करने का अनुरोध किया था। नियमों के तहत पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व उप राष्ट्रपति और पूर्व पीएम को टाइप VIII बंगला दिया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एपीजे अब्दुल कलाम रोड का 34 नंबर बंगला इसी टाइप का है और फिलहाल तैयार है। अगर जगदीप धनखड़ इस बंगले में रहने का फैसला करते हैं, तो उनकी इच्छानुसार इसमें बदलाव किए जाएंगे। इन बदलाव में इंटीरियर, पर्दे, रंग और फर्नीचर शामिल होते हैं। जगदीप धनखड़ को आजीवन बंगला अलॉट रहेगा। उनके बाद परिवार को सरकारी बंगले में रहने की मंजूरी नहीं होगी। बीते दिनों ही जगदीप धनखड़ ने वाइस प्रेसिडेंट्स हाउस को खाली किया था।

image

जगदीप धनखड़ ने संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को राज्यसभा की कार्यवाही चलाने के बाद शाम को अचानक पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह स्वास्थ्य कारणों को बताया था। वहीं, चर्चा इसकी चली कि जगदीप धनखड़ ने जस्टिस यशवंत वर्मा पर महाभियोग चलाने का विपक्ष का प्रस्ताव मंजूर कर लिया था। जिसकी वजह से सरकार से उनकी ठन गई और इस्तीफा देना पड़ा। हालांकि, जगदीप धनखड़ ने अपने इस्तीफे में राष्ट्रपति और पीएम नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद दिया था। उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद से जगदीप धनखड़ सामने नहीं आए हैं। इस पर भी विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। जबकि, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि धनखड़ के बारे में विपक्ष के कयास गलत हैं।

The post Jagdeep Dhankhar: उप राष्ट्रपति चुनाव के दिन इस पद पर रहे जगदीप धनखड़ के बारे में आई ये खबर, सरकार ने दिया है इस चीज का ऑफर appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now