नवी मुंबई: भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावत बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान चोटिल हो गई थीं। इसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। लय में चल रही प्रतिका की जगह शेफाली वर्मा को मौका मिला। शेफाली वनडे टीम से लंबे समय से बाहर चल रही थीं। सेमीफाइनल में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी अच्छी शुरुआत नहीं दे पाई। लेकिन विश्व कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों ने शुरुआत में ही टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शुरुआत से ही साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के अटैक किया। बैटिंग पावरप्ले में भारत ने 64 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी हुई। 106 गेंदों की इस साझेदारी में शेफाली ने 49 और स्मृति ने 45 रनों का योगदान दिया। 17.4 ओवर की साझेदारी स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद टूटी। उन्होंने 58 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 45 रनों की पारी खेली।
फाइनल में दूसरी बार शतकीय ओपनिंग साझेदारी
महिला विश्व कप के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब सलामी जोड़ी के बीच शतकीय साझेदारी हुई है। इससे पहले 2022 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और राचेल हेन्स ने 160 रन जोड़े थे। यह भारत के लिए महिला विश्व कप के फाइनल की सबसे बड़ी साझेदारी भी है। अभी तक सिर्फ 5 बार ही महिला विश्व कप फाइनल में शतकीय साझेदारी हुई है। चार बार ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी ने ऐसा किया है। अब भारतीय जोड़ी ने शतकीय साझेदारी बनाकर इतिहास रच दिया है।
महिला विश्व कप के फाइनल में शतकीय साझेदारी
रेचाल हेन्स और एलिसा हीली- 160 रन (पहला विकेट)
एलिसा हीली और बेथ मूनी- 156 रन (दूसरा विकेट)
केएल रोल्टन और लिसा स्टालेकर- 139 रन (चौथा विकेट)
डेनिस एनेट्स और लिंडसे रीलर- 115 रन (तीसरा विकेट)
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा- 104 रन (पहला विकेट)
पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शुरुआत से ही साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के अटैक किया। बैटिंग पावरप्ले में भारत ने 64 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी हुई। 106 गेंदों की इस साझेदारी में शेफाली ने 49 और स्मृति ने 45 रनों का योगदान दिया। 17.4 ओवर की साझेदारी स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद टूटी। उन्होंने 58 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 45 रनों की पारी खेली।
फाइनल में दूसरी बार शतकीय ओपनिंग साझेदारी
महिला विश्व कप के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब सलामी जोड़ी के बीच शतकीय साझेदारी हुई है। इससे पहले 2022 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और राचेल हेन्स ने 160 रन जोड़े थे। यह भारत के लिए महिला विश्व कप के फाइनल की सबसे बड़ी साझेदारी भी है। अभी तक सिर्फ 5 बार ही महिला विश्व कप फाइनल में शतकीय साझेदारी हुई है। चार बार ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी ने ऐसा किया है। अब भारतीय जोड़ी ने शतकीय साझेदारी बनाकर इतिहास रच दिया है।
महिला विश्व कप के फाइनल में शतकीय साझेदारी
रेचाल हेन्स और एलिसा हीली- 160 रन (पहला विकेट)
एलिसा हीली और बेथ मूनी- 156 रन (दूसरा विकेट)
केएल रोल्टन और लिसा स्टालेकर- 139 रन (चौथा विकेट)
डेनिस एनेट्स और लिंडसे रीलर- 115 रन (तीसरा विकेट)
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा- 104 रन (पहला विकेट)
You may also like

महाराष्ट्र में कब होंगे निकाय चुनाव, आज चुनाव आयोग करने जा रहा है प्रेस कॉन्फ्रेंस

जेएनयू्एसयू चुनाव में किसके सर सजेगा ताज...किसे मिलेगी हार, प्रेसिडेंट सहित कई पोस्टों के लिए मतदान जारी

ट्रंप की धमकी के बाद ज़ोहरान ममदानी बोले- डर गए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति

NSP Scholarship Scheme 2025 : आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, जल्दी करें रजिस्ट्रेशन

बांग्लादेश बना नया नार्को हब: आईएसआई और दाऊद गैंग ने दुनिया से बचने के लिए बुना जाल




