दिग्गज एक्टर सतीश शाह के निधन से पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक है। रत्ना पाठक और जेडी मजीठिया को तो यकीन हीनहीं हो रहा है। सतीश शाह ने 25 अक्टूबर को दोपहर लंच के दौरान निधन हो गया था। खाना खाते समय वह बेहोश हो गए। अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने एक्टर को मृत घोषित कर दिया। जबकि मौत से दो घंटे पहले ही सतीश शाह ने रत्ना पाठक से फोन पर बात की थी। जेडी मजीठिया ने एक इंटरव्यू में यह बात बताई है।
मालूम हो कि रत्ना पाठक ने टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में सतीश शाह की पत्नी का रोल प्ले किया था। जेडी मजीठिया भी शॉक में हैं क्योंकि जिस दिन सतीश शाह का निधन हुआ, उससे एक दिन पहले वह एक्टर से मिलने वाले थे, पर उन्होंने इनकार कर दिया था। सतीश शाह के निधन से 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की पूरी टीम भी गमजदा है।
मौत से 2 घंटे पहले रत्ना पाठक से बात, 11 बजे आतिश कपाड़िया को फोन
'साराभाई वर्सेस साराभाई' के प्रोड्यूसर रहे जेडी मजीठिया ने 'पीटीआई' से बातचीत में खुलासा किया कि सतीश ने मौत से ठीक दो घंटे पहले 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की अपनी को-स्टार रत्ना पाठक शाह से बात की थी। मजीठिया ने कहा कि यह खबर उनके लिए पूरी तरह से चौंकाने वाली थी, क्योंकि सतीश शाह ने उसी दिन सुबह करीब 11 बजे राइटर आतिश कपाड़िया से भी बात की थी।
जेडी मजीठिया से भी मिलने वाले थे सतीश शाह, यह कहकर बदल दिया प्लान
जेडी मजीठिया बोले, 'मुझे यकीन ही नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने सुबह 11 बजे आतिश कपाड़िया से बात की थी। दोपहर 12:57 बजे रत्ना जी से बात की थी। और दो घंटे बाद हमें पता चला कि वो नहीं रहे। परसों हमें मिलना था। मैं उनके (सतीश शाह) घर के ठीक नीचे था, लेकिन उन्होंने कहा कि वो बहुत थके हुए हैं और मिल नहीं पाएंगे। मैं रिटायर होने वाला हूं। मैंने उनसे कहा कि मेरा परिवार भी उनसे मिलना चाहता है। बहुत प्यार करते थे बेटियों से, मेरी पत्नी के बहुत करीब थे।'
सतीश शाह ने जेडी मजीठिया और उनके परिवार से ये कहा
जेडी मजीठिया ने आगे बताया, 'उन्होंने फोन पर सभी से बात की। उन्होंने कहा कि देखो मैं कैसा लग रहा हूं। मैं कितना स्वस्थ हूं। फिर वो मुझसे बोले- हम बाद में मिलेंगे, लेकिन वो बाद वाला वक्त अब कभी नहीं आएगा।'
सतीश शाह की मौत का कारण
सतीश शाह ने 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में इंद्रवदन साराभाई का रोल प्ले किया था, जबकि रत्ना पाठक शाह ने उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी माया का किरदार निभाया था। आतिश कपाड़िया शो के राइटर और प्रोड्यूसर हैं। सतीश शाह ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में दम तोड़ा। उन्हें दिल की गंभीर बीमारी थी, जिसके बाद बाइपास सर्जरी हुई और वह सफल रही। फिर कुछ वक्त पहले किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था। सतीश के दोस्त और एक्टर राकेश बेदी के मुताबिक, उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट सूट नहीं किया।
मालूम हो कि रत्ना पाठक ने टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में सतीश शाह की पत्नी का रोल प्ले किया था। जेडी मजीठिया भी शॉक में हैं क्योंकि जिस दिन सतीश शाह का निधन हुआ, उससे एक दिन पहले वह एक्टर से मिलने वाले थे, पर उन्होंने इनकार कर दिया था। सतीश शाह के निधन से 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की पूरी टीम भी गमजदा है।
मौत से 2 घंटे पहले रत्ना पाठक से बात, 11 बजे आतिश कपाड़िया को फोन
'साराभाई वर्सेस साराभाई' के प्रोड्यूसर रहे जेडी मजीठिया ने 'पीटीआई' से बातचीत में खुलासा किया कि सतीश ने मौत से ठीक दो घंटे पहले 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की अपनी को-स्टार रत्ना पाठक शाह से बात की थी। मजीठिया ने कहा कि यह खबर उनके लिए पूरी तरह से चौंकाने वाली थी, क्योंकि सतीश शाह ने उसी दिन सुबह करीब 11 बजे राइटर आतिश कपाड़िया से भी बात की थी।
जेडी मजीठिया से भी मिलने वाले थे सतीश शाह, यह कहकर बदल दिया प्लान
जेडी मजीठिया बोले, 'मुझे यकीन ही नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने सुबह 11 बजे आतिश कपाड़िया से बात की थी। दोपहर 12:57 बजे रत्ना जी से बात की थी। और दो घंटे बाद हमें पता चला कि वो नहीं रहे। परसों हमें मिलना था। मैं उनके (सतीश शाह) घर के ठीक नीचे था, लेकिन उन्होंने कहा कि वो बहुत थके हुए हैं और मिल नहीं पाएंगे। मैं रिटायर होने वाला हूं। मैंने उनसे कहा कि मेरा परिवार भी उनसे मिलना चाहता है। बहुत प्यार करते थे बेटियों से, मेरी पत्नी के बहुत करीब थे।'
सतीश शाह ने जेडी मजीठिया और उनके परिवार से ये कहा
जेडी मजीठिया ने आगे बताया, 'उन्होंने फोन पर सभी से बात की। उन्होंने कहा कि देखो मैं कैसा लग रहा हूं। मैं कितना स्वस्थ हूं। फिर वो मुझसे बोले- हम बाद में मिलेंगे, लेकिन वो बाद वाला वक्त अब कभी नहीं आएगा।'
सतीश शाह की मौत का कारण
सतीश शाह ने 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में इंद्रवदन साराभाई का रोल प्ले किया था, जबकि रत्ना पाठक शाह ने उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी माया का किरदार निभाया था। आतिश कपाड़िया शो के राइटर और प्रोड्यूसर हैं। सतीश शाह ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में दम तोड़ा। उन्हें दिल की गंभीर बीमारी थी, जिसके बाद बाइपास सर्जरी हुई और वह सफल रही। फिर कुछ वक्त पहले किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था। सतीश के दोस्त और एक्टर राकेश बेदी के मुताबिक, उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट सूट नहीं किया।
You may also like

मुंबई: मझगांव डॉक पर 27 अक्टूबर को अमित शाह मत्स्य पालकों को सौंपेंगे डीप-सी फिशिंग वेसल्स की चाबी

Mumbai Local: 5110000000 रुपये खर्च, फिर भी 1000 लोग हर साल गवां रहे जान, अब ये कदम उठाने जा रहा मुंबई रेल विकास निगम

अभी अभीः सलमान खान को घोषित किया गया आतंकी-लिस्ट में नाम से मचा हडकंप!

हैदराबाद : केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने 'गौ ज्ञान पुरस्कार' समारोह में गौ रक्षा को बताया जरूरी

टिकट की लाइन लगती है राजस्थान में मिलता है मध्य प्रदेश` में. भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन




