Next Story
Newszop

अपने बचपन को लगाएं गले, आ गया Google Nano Banana का नया ट्रेंड

Send Push
Google Gemini AI इमेज जनरेशन टूल का मॉडल नैनो बनाना इसस समय काफी ट्रेंड में है। इसे Flash 2.5 नाम से भी जाना जाता है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सऐप पर कई ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं। कभी साड़ी और रेट्रो लुक में लड़कियां अपनी फोटोज शेयर कर रही हैं तो कभी लोगों के 3D मॉडल वाली फोटोज देखने को मिल रही हैं। ये फोटोज रियल नहीं हैं। जी हां, इन्हें नैनो बनाना की मदद से बनाया गया है। इसके बाद से ही यह टूल काफी चर्चा में बना हुआ है। यहां तक कि Google ने खुद 10 तरीके बताए हैं, जिनसे लोग अपनी फोटो को नया रूप दे सकते हैं। इसमें से एक तरीका अपने बचपन के रूप से मिलना भी है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।







Nano Banana का नया ट्रेंडInstagram पर अब एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है, जिसे 'Hug My Younger Self' कहा जा रहा है। इसमें लोग अपनी पुरानी फोटो को गले लगाते हुए दिख रहे हैं। यह ट्रेंड बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को पुरानी यादों में ले जा रहा है। Gemini नैनो बनाना का इस्तेमाल करके आप भी 'Hug My Younger Self' AI एडिट फोट बना सकते हैं।







Google Gemini का इस्तेमाल करके ऐसे बनाएं फोटो
  • आपको सबसे पहले Google Gemini App या फिर वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको अपने गूगल अकाउंट से लॉग इन करना होगा।
  • फिर अपनी एक साफ फोटो अपलोड करें। ध्यान रखें फोटो क्लियर होनी चाहिए और उसके साथ कोई दूसरा व्यक्ति या फिर कोई ऑबजेक्ट नहीं होना चाहिए।
  • इसके बाद नीचे दिए गए प्रॉम्प्ट डालें और एंटर बटन दबाएं। आप अपने अनुसार प्रॉम्प्ट में बदलाव भी कर सकते हैं।






फोटो के लिए दे सकते हैं ये प्रॉम्प्टUsing my present photo and my childhood photo, create a realistic and heartwarming image where my current self is hugging my younger self. Make sure both faces and features are preserved accurately so the resemblance is clear. The mood should express self-love, nostalgia, and warmth, with natural lighting and a soft, emotional atmosphere—capturing the bond between who I was and who I am now.”



generate a cute polaroid picture of my older self hugging my younger self.







Gemini नैनो बनाना से फ्री में बना सकते हैं फोटोआपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टूल का यूज फ्री में किया जा सकता है। आप एक दिन में कितनी भी इमेज फ्री में बना सकते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now