अगली ख़बर
Newszop

हार्दिक पंड्या की नई GF से एक पल भी नहीं हटी नजर, लाल कुर्ते में ट्विनिंग करते दिखे इश्क में लट्टू क्रिकेटर

Send Push
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। पिछले साल नताशा के साथ तलाक के बाद से ही उनका नाम किसी न किसी के साथ जुड़ता रहा, तो कुछ दिनों पहले उन्होंने दिल्ली की 24 साल की मॉडल महिका शर्मा के साथ अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया। दोनों न सिर्फ साथ में वेकेशन पर गए, बल्कि क्रिकेटर का बर्थडे भी मनाया। वहीं, अब दोनों दिवाली मनाने भी साथ पार्टी में गए।

ऐसे में जब हार्दिक की महिका के साथ रेड आउटफिट में ट्विन करते हुए फोटोज सामने आईं, तो सब देखते रह गए। जहां पैप्स के सामने क्रिकेटर अपनी नई गर्लफ्रेंड का पर्स लेकर कार की ओर जाते दिखे, तो माहिका ने दोनों की साथ में फोटोज भी शेयर की। जहां हार्दिक बस महिका को निहारते ही रह गए, तो वह पोज दे रही थीं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @mahiekasharma)


image


रेड एंड ब्लैक आउटफिट में छाए
हार्दिक और महिका ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने के बाद अपने पहले फेस्टिवल के लिए रेड एंड ब्लैक ट्विनिंग आउटफिट्स चुने और कपल फैशन गोल्स दे गए। दोनों ही देसी रंग में रंग नजर आए और सबका ध्यान अपनी ओर खींच ले गए। तभी तो दोनों की इस नई- नई जोड़ी का स्टाइल लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया।



कुर्ते के साथ पहनी पैंट्स
पहले हार्दिक के लुक पर नजर डालते हैं, जो रेड कलर के कुर्ते में नजर आ रहे हैं। जिस पर थ्रेड वर्क से जाली जैसा पैटर्न बना है, तो साथ में उन्होंने ब्लैक पैंट्स वियर की और ब्लैक ही लोफर डाल लिए। वहीं, हाथ में घड़ी, गले में चेन और स्टड इयररिंग्स वाला अंदाज उन्हें कूल लुक दे गया।


image


महिका जयपुरिया कुर्ते में आईं नजर
महिका के लुक की बात करें, तो मॉडल हसीना फ्रॉक स्टाइल जयपुरिया प्रिंटेड सूट में नजर आईं। जिसकी नेकलाइन को सुनहरी लेस लगाकर हाइलाइट किया, तो फुल स्लीव्स के बॉर्डर पर लेस लगी है। साथ में मैचिंग दुपट्टा को एक साइड में कैरी करके हसीना ने हार्दिक से ट्विनिंग करने के लिए ब्लैक चूड़ीदार पहनी और लुक पूरा किया। जहां महिका का स्टाइल बढ़िया लगा।



इस तरह दिया फाइनल टच
जब बारी लुक को स्टाइल करने की आई, तो महिका ने ज्यादा कुछ न करते हुए जूलरी को मिनिमल ही रखा। जहां उनके इयररिंग्स, रिंग्स और गले में छोटा-सा पेंडेंट नजर आया। वहीं, बेज और वाइट कलर की फ्लैट चप्पल वियर की और आखिर में बालों को खुले रखकर हसीना माथे पर तिलक लगाए दिखीं। ऐसे में लेस इज मोर कॉन्सेप्ट को फॉलो करते हुए महिका का फैशनेबल अंदाज यहां लाइमलाइट लूट गया।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें