नई दिल्ली: शाहदरा जिले के सीमापुरी इलाके के दिलशाद कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरियां होने से लोग काफी परेशान हैं। अधिकतर उन घरों को निशाना बनाया जा रहा है, जो बंद रहते हैं। पीड़ितों का दावा है कि पिछले 20 दिन में दस वारदात हो चुकी हैं, लेकिन अब तक चोर पकड़े नहीं जा सके हैं। घरों से कैश, जूलरी, पानी की मोटर, बाथरूम के नल और फोन तक चोरी हुए हैं।
बीजू कूरियन (55) दिलशाद कॉलोनी जे-ब्लॉक में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह 11 जुलाई की सुबह घर बंद करके गए थे। दोपहर में जब उनका बेटा घर आया तो देखा घर का गेट खुला था। घर से दो गोल्ड चेन, एक जोड़ी टॉप, एक जोड़ी चांदी की पायल, आठ नल और एक फोन चोरी किया गया था। उन्होंने इसकी ऑनलाइन एफआईआर की, लेकिन अब तक चोरों का कुछ पता नहीं लग सका है।
बंद घरों को निशाना बना रहे चोर
ललिता विश्वनाथन (62) दिलशाद कॉलोनी जी-ब्लॉक में रहती हैं। वह नरेला में नर्स हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह 19 जुलाई की सुबह घर लॉक कर निकली थीं। दोपहर 3 बजे लौटकर आई तो गेट खुला हुआ था। एक गोल्ड रिंग, एक ईयररिंग, एक लॉकेट, एक मंगलसूत्र, 2000 कैश, दो किलो का पीतल का दिया जलाने का स्टैंड और एक 400 ग्राम की पीतल की प्लेट गायब थी।
मैथ्यू जी पूने दिलशाद कॉलोनी के एफ-ब्लॉक में रहती हैं। इसी ब्लॉक में उनका एक अन्य घर है, जो बंद रहता है। उन्हें 22 जुलाई को पड़ोसियों ने घर का लॉक टूटने की जानकारी दी। वह मौके पर पहुंची तो पाया कि चोर घर के भीतर से पानी की मोटर और नल चोरी करके ले गए थे। पीड़ितों का कहना है कि कॉलोनी के सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कॉलोनी में ज्यादा सीसीटीवी कैमरों लगाने की मांग की है।
बीजू कूरियन (55) दिलशाद कॉलोनी जे-ब्लॉक में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह 11 जुलाई की सुबह घर बंद करके गए थे। दोपहर में जब उनका बेटा घर आया तो देखा घर का गेट खुला था। घर से दो गोल्ड चेन, एक जोड़ी टॉप, एक जोड़ी चांदी की पायल, आठ नल और एक फोन चोरी किया गया था। उन्होंने इसकी ऑनलाइन एफआईआर की, लेकिन अब तक चोरों का कुछ पता नहीं लग सका है।
बंद घरों को निशाना बना रहे चोर
ललिता विश्वनाथन (62) दिलशाद कॉलोनी जी-ब्लॉक में रहती हैं। वह नरेला में नर्स हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह 19 जुलाई की सुबह घर लॉक कर निकली थीं। दोपहर 3 बजे लौटकर आई तो गेट खुला हुआ था। एक गोल्ड रिंग, एक ईयररिंग, एक लॉकेट, एक मंगलसूत्र, 2000 कैश, दो किलो का पीतल का दिया जलाने का स्टैंड और एक 400 ग्राम की पीतल की प्लेट गायब थी।
मैथ्यू जी पूने दिलशाद कॉलोनी के एफ-ब्लॉक में रहती हैं। इसी ब्लॉक में उनका एक अन्य घर है, जो बंद रहता है। उन्हें 22 जुलाई को पड़ोसियों ने घर का लॉक टूटने की जानकारी दी। वह मौके पर पहुंची तो पाया कि चोर घर के भीतर से पानी की मोटर और नल चोरी करके ले गए थे। पीड़ितों का कहना है कि कॉलोनी के सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कॉलोनी में ज्यादा सीसीटीवी कैमरों लगाने की मांग की है।
You may also like
जयपुर के ऑटो ड्राइवर की प्रेरणादायक कहानी: जिनेवा तक का सफर
भूलकर भी इन 5ˈ लोगों के पैर मत छूना ऐसा करने से लगता है पाप बर्बाद हो जाएंगे
क्या होगा अगर रोजानाˈ 14 दिनों तक पिएंगे नींबू पानी? हमसे नहीं वीडियो में डॉक्टर से सुन लीजिए सच
इमामी पर उपभोक्ता फोरम का ₹15 लाख का जुर्माना, गलत प्रचार का मामला
मार्कशीट के बहाने प्रेमीˈ संग भागी बीवी पति ने पकड़ा तो हाइवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा