नई दिल्ली: लाल किला पर कार धमाके को लेकर मंगलवार को जांच एजेंसियों ने कार की रूट मैपिंग की। ब्लास्ट में इस्तेमाल आई-20 कार का पूरा रोड मैप तैयार किया। जिसकी कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। हर जगह डॉ उमर गाड़ी में नजर आया है।
कार में मौजूद थे दो लोग
सूत्रों की माने तो उसके साथ दो लोग और भी मौजूद थे। मगर ब्लास्ट के वक्त डॉ उमर गाड़ी में अकेला था। सीसीटीवी की जांच से पता चला है धमाके वाली i20 कार सोमवार सुबह 7:25 बजे फरीदाबाद के एशियन अस्पताल के बाहर सबसे पहले दिखाई दी। इसके बाद सुबह 8:11 बजे ये कार बदरपुर बॉर्डर पहुंची। टोल पार कर दिल्ली में दाखिल हुई। टोल प्लाजा पर इस कार की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है।
कार का रूट मैप
कार में मौजूद थे दो लोग
सूत्रों की माने तो उसके साथ दो लोग और भी मौजूद थे। मगर ब्लास्ट के वक्त डॉ उमर गाड़ी में अकेला था। सीसीटीवी की जांच से पता चला है धमाके वाली i20 कार सोमवार सुबह 7:25 बजे फरीदाबाद के एशियन अस्पताल के बाहर सबसे पहले दिखाई दी। इसके बाद सुबह 8:11 बजे ये कार बदरपुर बॉर्डर पहुंची। टोल पार कर दिल्ली में दाखिल हुई। टोल प्लाजा पर इस कार की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है।
कार का रूट मैप
- धमाके वाली 120 कार सोमवार सुबह 7:25 बजे फरीदाबाद के एशियन अस्पताल के बाहर सबसे पहले दिखाई दी।
- इसके बाद सुबह 8:11 बजे ये कार बदरपुर बॉर्डर पहुंची। टोल पार कर दिल्ली में दाखिल हुई। टोल प्लाजा पर इस कार की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं।
- सुबह 8:23 बजे कार ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास पेट्रोल पंप के पास से गुजरती दिखाई दी।
- इसके बाद ये कार दोपहर 3:14 बजे लाल किला परिसर के पास बनी पार्किंग में दाखिल हुई। ये कार इस पार्किंग में करीब साढ़े तीन घंटे तक खड़ी रही।
- शाम 6:21 बजे कार एक बार फिर से पार्किंग से बाहर निकलती दिखाई दी। लाल किले की तरफ बढ़ी। इस इलाके मे उस वक्त काफी भीड़ भाड़ थी। सिर्फ 30 मिनट बाद यानी शाम 6:52 बजे चलते-चलते कार में जोरदार धमाका हुआ
You may also like

Retail Inflation: तेल, सब्जियां, फल, अंडे... सब हुए सस्ते, खुदरा महंगाई दर 10 साल के निचले स्तर पर, क्या जीएसटी कटौती ने किया कमाल?

'कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता', 'पति पत्नी और पंगा' शो से स्वरा भास्कर को मिली सीख

UPPSC RO ARO Exam: यूपीपीएससी आरओ-एआरओ मेंस एग्जाम डेट घोषित, देखें टाइमिंग और एडमिट कार्ड पर अपडेट

सलमान खान 'आतंकवादी' घोषित, सऊदी अरब में दिए एक बयान से क्यों बिलबिलाया पाकिस्तान?

IND vs SA: नीतीश कुमार रेड्डी टेस्ट स्क्वाड से रिलीज, मैच से दो दिन पहले टीम इंडिया ने क्यों उठाया बड़ा कदम?




