बॉलीवुड अभिनेता इब्राहिम अली खान ने हाल ही में GQ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपने चाइल्डहुड के दिनों को याद किया। इस दौरान, उन्होंने बताया कि कैसे वे आज भी अपनी स्पीच पर काम कर रहे हैं। एक्टर बताते हैं कि, ' मेरे जन्म के तुरंत बाद मुझे गंभीर पीलिया हो गया था, जो सीधे मेरे दिमाग तक पहुंच गया। ज्वाइंडिस का असर इतना खतरनाक था कि इसने मेरी सुनने की क्षमता को प्रभावित किया था। मेरी स्पीच भी इफेक्टेड हूई थी।
क्या होते हैं बेबीज में पीलिया के लक्षण
इस दिन रहता है सबसे ज्यादा खतरा
डॉक्टर को कब दिखाएं?
पैरेंट्स रहें सावधान
क्या होते हैं बेबीज में पीलिया के लक्षण
मायो क्लीनिक के अनुसार, नवजात शिशुओं में पीलिया (Neonatal jaundice) का सबसे आम लक्षण है- त्वचा और आंखों के सफेद हिस्से का पीला पड़ जाना। यह लक्षण अक्सर जन्म के दूसरे से चौथे दिन के बीच नजर आने लगते हैं।
इस दिन रहता है सबसे ज्यादा खतरा
मायो क्लीनिक के अनुसार, इसी दौरान बेबीज के शरीर में बिलीरुबिन का स्तर सबसे अधिक होता है, जिससे पीलिया की बीमारी की गंभीरता बढ़ सकती है। image-freepik
डॉक्टर को कब दिखाएं?
आमतौर पर डिलीवरी के बाद बच्चे के सभी ज़रूरी टेस्ट किए जाते हैं, जिनमें पीलिया की जांच भी शामिल होती है। हालांकि, पैरेंट्स को फिर भी तीसरे से सातवें दिन के बीच विशेष रूप से सतर्क रहना चाहिए। ( Image-freepik)
पैरेंट्स रहें सावधान

पैरेंट्स को सलाह दी जाती है कि बेबी के पैदा होने के बाद उसके लक्षणों पर गौर करें और अगर लगे कि उसमे कुछ पीलिया जैसे लक्षण डेवलेप हो रहे हैं, तो फौरन डॉक्टर को दिखाएं। image-freepik
You may also like
भारत पाकिस्तान संघर्ष: 'आप ट्रंप को जगह देंगे तो वो फैलेंगे'
CBSE 12वीं Result 2025: राजस्थान की बेटी ने 499 अंक के साथ देशभर में किया नाम रोशन, बताया भविष्य का सपना
Ekdanta Sankashti Chaturthi 2025: जानिए क्यों मनाई जाती है एकदंता संकष्टी चतुर्थी, क्या है इस परंपरा का महत्व?
साल ख़त्म होने से पहले इन 4 राशि के लोगो की लग जाएगी लॉटरी
Health Tips: सेहत के लिए कई प्रकार से लाभकारी होता है ज्वार, सेवन करने से मिलते हैं ये फायदे