रांची: मृत गैंगस्टर अमन साव की मां किरण देवी ने झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर 11 मार्च को पलामू में पुलिस द्वारा उनके बेटे की कथित मुठभेड़ की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की है।किरण देवी ने दावा किया कि उन्हें आशंका है कि पुलिस साजिश रचकर उनके बेटे की हत्या कर दी और इसे इसे मुठभेड़ का रूप दे दिया। पिछले साल अक्टूबर में 75 पुलिसकर्मियों की टुकड़ी के साथ अमन साव को चाईबासा जेल से रायपुर स्थानांतरित किया गया था। अमन साव एनकाउंटर केस में नया मोड़हालांकि, किरण देवी ने बताया कि साव को रायपुर से रांची स्थानांतरित करते समय केवल 12 सदस्यीय एटीएस टीम ही तैनात की गई थी। झारखंड राज्य की निवासी किरण देवी के वकील हेमंत कुमार शिकरवार ने कहा कि अमन साव के शरीर पर चोटों के निशान थे जो मुठभेड़ की नहीं बल्कि एक सुनियोजित यातनापूर्ण हत्या की ओर इशारा करते हैं। इसलिए एनकाउंट को बताया शक के घेरे मेंशिकरवार ने बताया कि प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व वाली एटीएस टीम पहले भी फर्जी मुठभेड़ों को अंजाम देने के लिए जानी जाती है, जिसके लिए उसके खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बताया था कि साव को 11 मार्च को झारखंड के पलामू जिले में उस समय मुठभेड़ में मार गिराया गया था जब उसके गिरोह के सदस्यों ने उसे पुलिस हिरासत से छुड़ाने की कोशिश की थी। इसके बाद पुलिस के अनुसार दो तरफा फायरिंग में कुख्यात गैंगस्टर अमन साव की मौत हो गई थी। भाषा के इनपुट्स
You may also like
पी चिदंबरम ने पीएम मोदी की नीतियों को सराहा, तो सचिन पायलट ने उठाए सवाल
देश की शीर्ष 10 में आठ कंपनियों का मार्केटकैप 1.6 लाख करोड़ रुपए घटा
शनि ने चली उल्टी चाल इन 3 राशियों के संकट और कष्ट होंगे दूर, मिलेगा आर्थिक लाभ, शुरू हुआ राजयोग
Indian Railways: ये है 95 डिब्बों वाली भारत की सबसे लंबी ट्रेन… उसे खींचने के लिए 6 इंजन का लेना पड़ता है सहारा ˠ
ऑपरेशन सिंदूर की मद्देनजर डीएम-एसपी ने की साइबर कैफे पर निगरानी सख्त