Next Story
Newszop

Elvish Yadav: पिता गए दिल्ली, मां रिश्तेदार के पास... एल्विश यादव के घर पर पसरा सन्नाटा, जानें खुद कहां हैं

Send Push
गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर इस समय सन्नाटा पसरा हुआ है। हाल ही में हुए फायरिंग कांड के बाद जहां लगातार मीडिया और पुलिस की नजर उनके आवास पर बनी हुई है। वहीं शुक्रवार को एल्विश के घर के बाहर अजीब सी खामोशी देखी गई। एल्विश यादव के पिता ने पहले कहा था कि उनका बेटा आज घर आ सकता है, लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि एल्विश सीधे मुंबई जाएंगे। एल्विश के पिता ने बताया कि वे किसी काम से दिल्ली गए हैं जबकि उनकी पत्नी रिश्तेदार से मिलने गई हैं। इस बीच, पुलिसकर्मी अब भी घर के बाहर तैनात हैं और आसपास कड़ी सुरक्षा बरकरार है। घटना के बाद से ही एल्विश और उनका परिवार लोगों की चर्चाओं का केंद्र बने हुए हैं और हर कोई जानना चाहता है कि आखिरकार एल्विश खुद कहां हैं और कब सामने आएंगे।





पकड़ा गया फायरिंग करने वाला

वहीं एल्विश यादव के घर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों में से पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है। फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच ने एनकाउंटर कर इशांत उर्फ इशू गांधी नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर के दौरान इशू के पैर में गोली लगी है। पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई है। पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।





एल्विश के पिता ने की थी ये बात

बता दें कि एल्विश यादव के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की थी। बदमशों ने 20 से 25 राउंड तक ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। वहीं इस घटना के दो दिन दिन बाद ही एल्विश यादव के पिता सुबह घर के बाहर गार्डनिंग करते नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि कितना डर के रहेंगे? काम भी तो करना है। वहीं जब उनके पिता से पूछा कि एल्विश कब घर आएंगे तो उन्होंने कहा कि 22 अगस्त को वह घर आएंगे। लेकिन एल्विश अब गुरुग्राम नहीं आ रहे हैं। जब उनसे पूछा कि क्या उन्हें डर नहीं लगता इतनी जल्दी घर बुला रहे हैं तो उन्होंने कहा कि उनके बेटे को कुछ नहीं होगा। वह उन्हें कुछ नहीं होने देंगे।
Loving Newspoint? Download the app now