अगली ख़बर
Newszop

धर्मेंद्र ने इस्लाम अपनाने पर तोड़ी थी चुप्पी, कहा था- मैं वैसा इंसान नहीं जो अपने स्वार्थ के लिए धर्म बदल ले

Send Push
धर्मेंद्र ने साल 1954 में प्रकाश कौर से पहली शादी रचाई थी। उस वक्त वो केवल 19 साल के थे। इस शादी से उनके चार बच्चे हुए, जिनमें बेटे सनी देओल और बॉबी देओल और बेटियां अजीता देओल और विजेता हैं। सनी और बॉबी दोनों ने पिता की ही तरह बॉलीवुड करियर चुना और एक सफल एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में कदम बढ़ाने के बाद धर्मेंद्र को फिर प्यार हुआ। साल 1980 में उन्होंने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना ही हेमा मालिनी से शादी कर ली। इसके बाद ये अफवाह फैल गई कि इस जोड़े ने पारंपरिक अयंगर रीति-रिवाज से शादी करने से पहले इस्लाम धर्म अपनाया था और निकाह कर लिया था।


धर्मेंद्र ने धर्म बदलने पर तोड़ी थी चुप्पी

इन अफवाहों पर आखिरकार एक्टर ने खुद चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने साल 2004 में 'आउटलुक' से हुई बातचीत में साफ किया था कि ये आरोप पूरी तरह से गलत हैं। उन्होंने कहा था- मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं जो अपने स्वार्थ के लिए अपना धर्म बदल ले।


धर्मेंद्र और प्रकाश कौर उनके खंडाला स्थित फार्महाउस में साथ रहते हैं
हाल ही में 'एबीपी लाइव' से बातचीत में बॉबी देओल ने कहा कि धर्मेंद्र और प्रकाश कौर उनके खंडाला स्थित फार्महाउस में साथ रहते हैं। उन्होंने कहा, 'वे दोनों अभी खंडाला वाले फार्महाउस में हैं। पापा और मम्मी साथ हैं, उन्हें वहां रहना बहुत अच्छा लगता है।' वहीं हेमा मालिनी अपने बंगले में रहती हैं।


धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती
बताते चलें कि इस वक्त धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार को ऐसी खबरें आईं कि 89 साल के एक्टर को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। हालांकि, धर्मेंद्र और सनी देओल की टीम ने इस तरह की खबरों को गलत बताया है और कहा है कि उनकी हालत स्थिर है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें