ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देह व्यापार से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जिसमें शोषित युवती ने खुद आकर पुलिस मुख्यालय में शिकायत की है। युवती ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। युवती का कहना है आरोपियों ने न सिर्फ उसके साथ गलत काम किया, बल्कि उसे हमेशा दवाइयों के नशे में रखकर एक से दूसरे को बेचते रहे।
एसपी ऑफिस में की शिकायत
युवती ने आरोप लगाए हैं कि उसे मारपीट कर मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, मंगलवार को एसपी कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में एक युवती ने खुद के साथ हुए शोषण के साथ ही, खुद के खरीद फरोख्त की शिकायत की थी, जिस पर ध्यान देते हुए युवती की बात को गंभीरता से सुना गया।
घर से भागी थी युवती
युवती द्वारा की गई शिकायत में बताया गए कि वह सरकारी मल्टी में उसकी ही जान पहचान की एक महिला नीतू और उसके पति राजवीर परिहार के साथ रहती है। जिसने युवती को बहला फुसलाकर घर से भागने पर राजी किया। बीते 8 जुलाई 2025 को युवती अपनी मां के सोने के पैंडल और बैंक की पासबुक लेकर उनके साथ चली गई। लेकिन महिला और पुरुष ने युवती के जेवर बेच दिए और पासबुक के जरिए खाते से 20 हजार रुपए निकालने की कोशिश की लेकिन खाता बंद होने के कारण पैसे नहीं निकल सके। तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की और महिला के पति राजवीर ने युवती के साथ कई बार गलत काम भी किया। और जेवर बेचकर आए पैसे भी उन्होंने खर्च करवा लिए।
11 जुलाई को दो अन्य युवकों को सौंपा
युवती ने कहा कि 11 जुलाई 2025 को दोनों युवती को धर्मकांटे पर ले गए। और वहां युवती को दो अन्य लोगों के हवाले कर दिया। जिनके नाम युवती ने पूजा और रवि गुर्जर बताए हैं। इसके बाद नीतू ने युवती को कहा कि अब यही तुम्हारा ख्याल रखेंगे। और पूजा और रवि युवती को लेकर अलग अलग जगहों पर गए। कभी होटल तो कभी किसी रूम पर युवती को ले गए। युवती का कहना है कि रवि और पूजा का कहना था कि तुझे खरीद कर लाए हैं, रानी बनाकर नहीं रखेंगे।
युवती ने शिकायत में किया मारपीट का जिक्र
इसके अलावा उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। युवती ने बताया कि उसे नशीली दवाइयों के नशे दिए जाते थे। और रवि ने कई बार युवती के साथ गलत काम भी किया। कई बार उसकी इसलिए भी मारपीट की जाती थी कि ताकि वो अपनी सहेलियों से जुड़ी जानकारी भी उन्हें दे दे। युवती के मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। उसे ताले में नजर बंद करके रख जाता था। पुलिस के डर से उसे अपने साथ ही रखते थे। गाड़ी में लेकर घूमते रहते थे। किसी तरह युवती उनके चंगुल से निकल आई।
पुलिस का कहना नियमानुसार कार्रवाई करेंगे
युवती का कहना है कि चारों आरोपियों पर सख्त करवाई कर न्याय दिया जाए। वहीं, मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि युवती घर से चली गई थी जो कि दस्तियाब की गई है। युवती के आवेदन पर जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ऑफिस में की शिकायत
युवती ने आरोप लगाए हैं कि उसे मारपीट कर मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, मंगलवार को एसपी कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में एक युवती ने खुद के साथ हुए शोषण के साथ ही, खुद के खरीद फरोख्त की शिकायत की थी, जिस पर ध्यान देते हुए युवती की बात को गंभीरता से सुना गया।
घर से भागी थी युवती
युवती द्वारा की गई शिकायत में बताया गए कि वह सरकारी मल्टी में उसकी ही जान पहचान की एक महिला नीतू और उसके पति राजवीर परिहार के साथ रहती है। जिसने युवती को बहला फुसलाकर घर से भागने पर राजी किया। बीते 8 जुलाई 2025 को युवती अपनी मां के सोने के पैंडल और बैंक की पासबुक लेकर उनके साथ चली गई। लेकिन महिला और पुरुष ने युवती के जेवर बेच दिए और पासबुक के जरिए खाते से 20 हजार रुपए निकालने की कोशिश की लेकिन खाता बंद होने के कारण पैसे नहीं निकल सके। तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की और महिला के पति राजवीर ने युवती के साथ कई बार गलत काम भी किया। और जेवर बेचकर आए पैसे भी उन्होंने खर्च करवा लिए।
11 जुलाई को दो अन्य युवकों को सौंपा
युवती ने कहा कि 11 जुलाई 2025 को दोनों युवती को धर्मकांटे पर ले गए। और वहां युवती को दो अन्य लोगों के हवाले कर दिया। जिनके नाम युवती ने पूजा और रवि गुर्जर बताए हैं। इसके बाद नीतू ने युवती को कहा कि अब यही तुम्हारा ख्याल रखेंगे। और पूजा और रवि युवती को लेकर अलग अलग जगहों पर गए। कभी होटल तो कभी किसी रूम पर युवती को ले गए। युवती का कहना है कि रवि और पूजा का कहना था कि तुझे खरीद कर लाए हैं, रानी बनाकर नहीं रखेंगे।
युवती ने शिकायत में किया मारपीट का जिक्र
इसके अलावा उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। युवती ने बताया कि उसे नशीली दवाइयों के नशे दिए जाते थे। और रवि ने कई बार युवती के साथ गलत काम भी किया। कई बार उसकी इसलिए भी मारपीट की जाती थी कि ताकि वो अपनी सहेलियों से जुड़ी जानकारी भी उन्हें दे दे। युवती के मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। उसे ताले में नजर बंद करके रख जाता था। पुलिस के डर से उसे अपने साथ ही रखते थे। गाड़ी में लेकर घूमते रहते थे। किसी तरह युवती उनके चंगुल से निकल आई।
पुलिस का कहना नियमानुसार कार्रवाई करेंगे
युवती का कहना है कि चारों आरोपियों पर सख्त करवाई कर न्याय दिया जाए। वहीं, मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि युवती घर से चली गई थी जो कि दस्तियाब की गई है। युवती के आवेदन पर जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
बर्थडे स्पेशल : कभी हार्दिक पांड्या का विकल्प माने गए, चोट के चलते आईपीएल तक सिमट गया करियर
बिहार चुनाव : राजनीतिक उलटफेरों की जमीन नौतन विधानसभा, हर चुनाव में बदलते रहे सियासी समीकरण
OICL Assistant Recruitment 2025: 500 पदों के लिए आवेदन शुरू, जान लें अप्लाई करने का तरीका
अमेरिकी टैरिफ का भारत पर प्रभाव केवल जीडीपी का 0.19 प्रतिशत रहने का अनुमान : पीएचडीसीसीआई
भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, 'सुवेंदु अधिकारी के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी'