मशहूर कथावाचक जया किशोरी का जब भी जिक्र होता है, तो सबसे पहले उनके सुंदर विचार और खूबसूरती पर ही ध्यान जाता है। वह दिखावे में विश्वास न रखकर सादगी पसंद करती हैं और जहां जाती हैं अपनी सिंपलिसिटी ही फ्लॉन्ट कर जाती हैं। हसीना का अंदाज इतना कमाल का है कि वह चाहे किसी मंदिर में चली जाए या फिर अंबानी के घर शादी में क्यों न आ जाए, उनका स्टाइल में सादगी की झलक दिख ही जाती है। तभी तो लोग भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते।
वहीं, अब जया किशोरी की म्यूजिक स्टूडियो से तस्वीरें सामने आई हैं। जहां वह दिवाली के लिए कुछ तैयारी करती दिखीं,तो साथ ही साबित कर गईं कि सादगी में ही असली खूबसूरती छुपी है। क्योंकि यहां उनका हमेशा की तरह सूट में सादा- सिंपल लुक ही देखने को मिला। जिसमें भी उनके नूर ने सबको मोहित कर दिया, लेकिन उनके हीरे की अंगूठी भी लुक में शाइन ले आई। अब आप खुद ही देख लीजिए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @iamjayakishori)
दीवाली पर लेकर आएंगी राम भजन
जया ने अपनी म्यूजिक टीम के साथ फोटोज शेयर की हैं। जिनके साथ वह दीवाली के मौके पर कोई भजन लेकर आने वाली हैं और उनकी पोस्ट पर दिए हैशटैग के हिसाब से वो राम भजन होगा। जिसकी रिकॉर्डिंग के लिए वह एकदम सादे- सिंपल प्रिंटेड सूट में गईं। जहां हमेशा की तरह जया किशोरी का लुक सुंदर लगा।
कैसा है कुर्ताहमेशा ही अपनी सादगी से दिल जीतने वाली जया यहां भी सिंपलिसिटी ही फ्लॉन्ट करती दिखीं। उन्होंने वाइट कलर का लॉन्ग अनारकली स्टाइल कुर्ता पहना है। जैसा वह अक्सर पहने दिखती हैं। इस पर ग्रे और लाइट ब्राउन शेड से पत्तियों वाला प्रिंटेड पैटर्न बना है, जो सुंदर लगा। अब न तो इस पर कोई हैवी काम हुआ है और न ही भड़कीले रंग है, लेकिन फिर भी जया का अंदाज प्यारा लगा।
स्टॉल से डाली जान
यहां अपने लुक में जान उन्होंने स्टॉल से डाली, जो सूट के मुकाबले ज्यादा काम वाले ही होते हैं। वाइट और ग्रे पैटर्न सूट के साथ उन्होंने ब्लू स्टॉल सिलेक्ट किया। जिस पर ग्रे कलर से ही बेल बनी है, जो कुर्ते को भी कॉम्प्लिमेंट कर गईं। इसे उन्होंने सादे तरीके से अपने दोनों कंधों पर लपेटकर कैरी किया। जहां हमेशा की तरह उनका सादगी वाला अंदाज दिल जीत गया।
हीरे की अंगूठी पर अटकी नजर
जब कपड़ों के मामले में जया किशोरी को कुछ एक्स्ट्रा करना पसंद नहीं है, तो भला जूलरी में कैसे ही करतीं। तभी तो उनके कानों में ज्यादातर यही बाली नजर आती हैं और काली बिंदी तो हर लुक में कंपलसरी है ही। इसके अलावा न्यूड लिप्स और चेहरे पर आती चमक के तो क्या ही कहने, लेकिन इस बार उनके लुक में नजरें उनकी हीरे की अंगूठी पर अटक गई। जिसकी शाइन अलग ही आ रही है। ऐसे में अब जया का देसी रूप सोशल मीडिया पर छा गया है।
वहीं, अब जया किशोरी की म्यूजिक स्टूडियो से तस्वीरें सामने आई हैं। जहां वह दिवाली के लिए कुछ तैयारी करती दिखीं,तो साथ ही साबित कर गईं कि सादगी में ही असली खूबसूरती छुपी है। क्योंकि यहां उनका हमेशा की तरह सूट में सादा- सिंपल लुक ही देखने को मिला। जिसमें भी उनके नूर ने सबको मोहित कर दिया, लेकिन उनके हीरे की अंगूठी भी लुक में शाइन ले आई। अब आप खुद ही देख लीजिए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @iamjayakishori)
दीवाली पर लेकर आएंगी राम भजन
जया ने अपनी म्यूजिक टीम के साथ फोटोज शेयर की हैं। जिनके साथ वह दीवाली के मौके पर कोई भजन लेकर आने वाली हैं और उनकी पोस्ट पर दिए हैशटैग के हिसाब से वो राम भजन होगा। जिसकी रिकॉर्डिंग के लिए वह एकदम सादे- सिंपल प्रिंटेड सूट में गईं। जहां हमेशा की तरह जया किशोरी का लुक सुंदर लगा।

कैसा है कुर्ताहमेशा ही अपनी सादगी से दिल जीतने वाली जया यहां भी सिंपलिसिटी ही फ्लॉन्ट करती दिखीं। उन्होंने वाइट कलर का लॉन्ग अनारकली स्टाइल कुर्ता पहना है। जैसा वह अक्सर पहने दिखती हैं। इस पर ग्रे और लाइट ब्राउन शेड से पत्तियों वाला प्रिंटेड पैटर्न बना है, जो सुंदर लगा। अब न तो इस पर कोई हैवी काम हुआ है और न ही भड़कीले रंग है, लेकिन फिर भी जया का अंदाज प्यारा लगा।
स्टॉल से डाली जान
यहां अपने लुक में जान उन्होंने स्टॉल से डाली, जो सूट के मुकाबले ज्यादा काम वाले ही होते हैं। वाइट और ग्रे पैटर्न सूट के साथ उन्होंने ब्लू स्टॉल सिलेक्ट किया। जिस पर ग्रे कलर से ही बेल बनी है, जो कुर्ते को भी कॉम्प्लिमेंट कर गईं। इसे उन्होंने सादे तरीके से अपने दोनों कंधों पर लपेटकर कैरी किया। जहां हमेशा की तरह उनका सादगी वाला अंदाज दिल जीत गया।
हीरे की अंगूठी पर अटकी नजर
जब कपड़ों के मामले में जया किशोरी को कुछ एक्स्ट्रा करना पसंद नहीं है, तो भला जूलरी में कैसे ही करतीं। तभी तो उनके कानों में ज्यादातर यही बाली नजर आती हैं और काली बिंदी तो हर लुक में कंपलसरी है ही। इसके अलावा न्यूड लिप्स और चेहरे पर आती चमक के तो क्या ही कहने, लेकिन इस बार उनके लुक में नजरें उनकी हीरे की अंगूठी पर अटक गई। जिसकी शाइन अलग ही आ रही है। ऐसे में अब जया का देसी रूप सोशल मीडिया पर छा गया है।
You may also like
साक्षात्कारः योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म ”अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' को दिल के बेहद करीब मानते हैं शांतनु गुप्ता
अब बालों को बार-बार डाई करने की जरूरत` नहीं ये देसी नुस्खा करेगा परमानेंट काम
Video: खर्राटे मारकर सो रही थी महिला तभी` आ गए नागराज फन फैलाकर मजे से ऊपर बैठ गए फिर..
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी` मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
बुरी नजर से बचने के घरेलू उपाय: फिटकरी और रुई का उपयोग