एटा: यूपी के एटा जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने जानकर पुलिस विभाग के प्रति आपका सम्मान बढ़ जाएगा। जलेसर कोतवाली क्षेत्र के महावीरगंज गांव में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति को बेटे और बहू ने घर से बाहर निकाल दिया। जलेसर थाने के एसएचओ अमित कुमार की नजर सड़क किनारे बैठे दंपती पर पड़ी। वह उनको अपने साथ थाने लेकर आए। उनकी समस्या सुनी और घर वापस दिलाया। साथ ही चार दिनों से भूखे दंपती को भोजन भी कराया। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे शेयर करते हुए लोग पुलिस विभाग की मानवीयता की जमकर सराहना कर रहे हैं।
एसएचओ अमित कुमार ने बुजुर्ग दंपती के बेटे और बहू को थाने बुलाकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा उन्होंने ऐसी हरकत की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक वह इस थाने में तैनात रहेंगे, दंपती के खाने से लेकर हर तरह की जरूरत पूरा करेंगे। बुजुर्ग दंपति ने एसएचओ अमित कुमार को ढेर सारा आशीर्वाद दिया।
सड़क किनारे लाचार बैठे मिले थे बुजुर्ग दंपतीबताया जा रहा है कि एसएचओ अमित कुमार ने सड़क किनारे बैठे लाचार दंपती को देखा तो उनसे बातचीत शुरू की। पता चला कि उनके बेटे और बहू ने घर से निकाल दिया। चार दिनों से वे लोग खाना भी नहीं खाए हैं। वे उनको लेकर जलेसर थाने आए और अपने हाथों से भोजन कराया। पुलिस विभाग की वजह से बुजुर्ग दंपती को दोबारा अपने घर में रहने की जगह मिल गई।
एसएचओ अमित कुमार ने बुजुर्ग दंपती के बेटे और बहू को थाने बुलाकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा उन्होंने ऐसी हरकत की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक वह इस थाने में तैनात रहेंगे, दंपती के खाने से लेकर हर तरह की जरूरत पूरा करेंगे। बुजुर्ग दंपति ने एसएचओ अमित कुमार को ढेर सारा आशीर्वाद दिया।
बेटे और बहू ने घर से निकाला तो एटा में थानेदार ने कराया भोजन @NavbharatTimes pic.twitter.com/qeFDAj1E1Z
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) November 9, 2025
सड़क किनारे लाचार बैठे मिले थे बुजुर्ग दंपतीबताया जा रहा है कि एसएचओ अमित कुमार ने सड़क किनारे बैठे लाचार दंपती को देखा तो उनसे बातचीत शुरू की। पता चला कि उनके बेटे और बहू ने घर से निकाल दिया। चार दिनों से वे लोग खाना भी नहीं खाए हैं। वे उनको लेकर जलेसर थाने आए और अपने हाथों से भोजन कराया। पुलिस विभाग की वजह से बुजुर्ग दंपती को दोबारा अपने घर में रहने की जगह मिल गई।
You may also like

अमेरिका पहुंचे 1 करोड़ डॉलर के इनामी रहे सीरियाई राष्ट्रपति शरा, वाइट हाउस में ट्रंप से मिलेंगे, ISIS पर होगा बड़ा फैसला!

एमएलएस : इंटर मियामी ने नैशविले को 4-0 से रौंदा, मेसी-अलेंदे मैच के हीरो

Mehul Choksi: 13 हजार करोड़ के पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी के ये संपत्तियां होने वाली हैं नीलाम, जानिए इनमें क्या-क्या शामिल?

कपड़े बदलतेˈ समय सिक्कों का जेब से गिरना देता है इन संकटों का संकेत अभी से हो जाईये सावधान﹒

Jio's Biggest Gift : हर 5G यूजर को मिल रहा 35,000 वाला Google AI Pro एकदम FREE




