सैमसंग ने हाल ही में Galaxy Unpacked Event का आयोजन किया। इसमें कंपनी ने अपने पहले एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) हेडसेट गैलेक्सी XR लॉन्च कर दिया है। इसे हाथ से कंट्रोल किया जा सकता है। यूजर्स हाथ के इशारों से ऐप्स और विजेट्स चला सकते हैं। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन XR2+ जेन 2 चिपसेट से लैस है और यह पहला ऐसा डिवाइस है, जो एंड्रॉइड XR पर काम करता है। सैमसंग इसे मासिक किस्त पर खरीदने का मौका भी दे रहा है। इसे सिल्वर शैडो कलर में लाया गया है। Samsung Galaxy XR Headset की कीमत और अन्य डिटेल नीचे दी गई है।
Samsung Galaxy XR हेडसेट की कीमत 2 लाख रुपये से कम सैमसंग गैलेक्सी XR हेडसेट को अमेरिका में 1,799 डॉलर (लगभग 1,58,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं, दक्षिण कोरिया में इसकी कीमत 2,690,000 कोरियन वॉन (लगभग 1,65,000 रुपये) है। इसे हर महीने 149 डॉलर (लगभग 13,000 रुपये) की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। यह हेडसेट फिलहाल सिर्फ अमेरिका और दक्षिण कोरिया में सैमसंग की ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है।
फीचर्स हैं मजेदारफीचर्स की बात करें तो इसमें 16GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। इसमें माइक्रो OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 3552 x 3840 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz तक है। इसकी स्क्रीन 95 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट दिखाती है। इसका हॉरिजॉन्टल फील्ड ऑफ व्यू 109 डिग्री और वर्टिकल फील्ड ऑफ व्यू 100 डिग्री है। इसमें गूगल का जेमिनी AI असिस्टेंट भी मिलता है।
सैमसंग के इस नए गैलेक्सी XR हेडसेट में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन XR2+ जेन 2 चिपसेट लगा है। इसमें मल्टी कैमरा सेटअप मिलता है, जो 6.5MP रेजलूशन में 3D फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकता है। इसमें दो पास-थ्रू कैमरे भी हैं, जिनसे आप अपने आसपास की दुनिया को AR एलिमेंट्स के साथ देख सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी XR हेडसेट में छह वर्ल्ड फेसिंग ट्रैकिंग कैमरे , चार आई ट्रैकिंग कैमरे, पांच इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट्स (IMUs), एक डेप्थ सेंसर और एक फ्लिकर सेंसर लगा है। सेफ्टी के लिए इसमें आईरिस रिकग्निशन फीचर मिलता है। इसमें दो टू-वे स्पीकर लगे हैं, जिनमें वूफर और ट्वीटर शामिल हैं। हेडसेट में छह माइक्रोफोन का ऐरे भी है, जो बीमफॉर्मिंग फीचर के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी XR हेडसेट Wi-Fi 7 और ब्लूटूथ 5.4 को सपोर्ट करता है। सैमसंग का दावा है कि सामान्य इस्तेमाल में यह हेडसेट 2 घंटे तक की बैटरी लाइफ और वीडियो प्लेबैक के साथ 2.5 घंटे तक चल सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह हेडसेट ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) और वर्चुअल रियलिटी (VR) का मिश्रण है, जिसे एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) कहा जाता है। इसका इस्तेमाल गेमिंग, मनोरंजन, शिक्षा और प्रोफेशनल कामों में किया जा सकता है।
Samsung Galaxy XR हेडसेट की कीमत 2 लाख रुपये से कम सैमसंग गैलेक्सी XR हेडसेट को अमेरिका में 1,799 डॉलर (लगभग 1,58,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं, दक्षिण कोरिया में इसकी कीमत 2,690,000 कोरियन वॉन (लगभग 1,65,000 रुपये) है। इसे हर महीने 149 डॉलर (लगभग 13,000 रुपये) की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। यह हेडसेट फिलहाल सिर्फ अमेरिका और दक्षिण कोरिया में सैमसंग की ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है।
फीचर्स हैं मजेदारफीचर्स की बात करें तो इसमें 16GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। इसमें माइक्रो OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 3552 x 3840 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz तक है। इसकी स्क्रीन 95 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट दिखाती है। इसका हॉरिजॉन्टल फील्ड ऑफ व्यू 109 डिग्री और वर्टिकल फील्ड ऑफ व्यू 100 डिग्री है। इसमें गूगल का जेमिनी AI असिस्टेंट भी मिलता है।
सैमसंग के इस नए गैलेक्सी XR हेडसेट में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन XR2+ जेन 2 चिपसेट लगा है। इसमें मल्टी कैमरा सेटअप मिलता है, जो 6.5MP रेजलूशन में 3D फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकता है। इसमें दो पास-थ्रू कैमरे भी हैं, जिनसे आप अपने आसपास की दुनिया को AR एलिमेंट्स के साथ देख सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी XR हेडसेट में छह वर्ल्ड फेसिंग ट्रैकिंग कैमरे , चार आई ट्रैकिंग कैमरे, पांच इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट्स (IMUs), एक डेप्थ सेंसर और एक फ्लिकर सेंसर लगा है। सेफ्टी के लिए इसमें आईरिस रिकग्निशन फीचर मिलता है। इसमें दो टू-वे स्पीकर लगे हैं, जिनमें वूफर और ट्वीटर शामिल हैं। हेडसेट में छह माइक्रोफोन का ऐरे भी है, जो बीमफॉर्मिंग फीचर के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी XR हेडसेट Wi-Fi 7 और ब्लूटूथ 5.4 को सपोर्ट करता है। सैमसंग का दावा है कि सामान्य इस्तेमाल में यह हेडसेट 2 घंटे तक की बैटरी लाइफ और वीडियो प्लेबैक के साथ 2.5 घंटे तक चल सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह हेडसेट ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) और वर्चुअल रियलिटी (VR) का मिश्रण है, जिसे एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) कहा जाता है। इसका इस्तेमाल गेमिंग, मनोरंजन, शिक्षा और प्रोफेशनल कामों में किया जा सकता है।
You may also like
घी का दीपक : सिर्फ भगवान को प्रसन्न करने के लिए नहीं, सेहत के लिए भी है फायदेमंद
स्वीडन और यूक्रेन के बीच बड़ा रक्षा समझौता, 150 ग्रिपेन फाइटर जेट की आपूर्ति पर हस्ताक्षर
देशभर में छठ पूजा की तैयारियां तेज, रेलवे स्टेशनों पर बढ़ी लोगों की भीड़
वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ते जा रही ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम, इंग्लैंड को चुटकियों में रौंदा
मेरठ में बस रोकवाया, बीच सड़क पर शराबी युवक लगाने लगा ठुमके... ट्रैफिक जाम, घटना का वीडियो वायरल