अगली ख़बर
Newszop

'महागठबंधन का घोषणापत्र नहीं... रेटलिस्ट है', PM मोदी बोले- 'IAS की पत्नी के साथ जो हुआ; जानकर सिहर उठेंगे युवा'

Send Push
छपराः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र नहीं, अपनी रेटलिस्ट जारी की है। पीएम मोदी गुरुवार को बिहार के छपरा में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

1998 में दलित आईएएस अधिकारी की पत्नी के साथ जो हुआ जानेंगें तो सिहर उठेंगे पीएम मोदी ने कहा- 'बिहार में 1998 में, दलित आईएएस अधिकारी की पत्नी के साथ जो हुआ आजकल के युवा वो जानेंगें तो सिहर उठेंगे। दलित आईएएस अधिकारी की पत्नी ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर खुलासा किया था कि आरजेडी के गुंडों ने कई दिनों तक उसके साथ बलात्कार किया था और परिवार की अन्य महिलाओं को भी नहीं बख्शा था, उन्हें भी प्रताड़ित किया था। आरजेडी की सरकार में मुख्यमंत्री का कार्यालय तक माफियाओं का कार्यालय बन गया था। इनकी हर घोषणा के पीछे का असली मकसद- रंगदारी, फिरौती, लूट-खसूट, भ्रष्टाचार... यही सब है।'

माता पिता के एक वोट ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'जो पहली बार वोट देने जा रहे हैं, मैं उन सभी नौजवानों से कहना चाहता हूं, मैं सभी मतदाताओं से कहना चाहता हूं कि आपको अपने वोट की कीमत पहचाननी है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपके माता पिता के एक वोट ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाई और बिहार को सुशासन की ओर ले गए। ये आपके पिताजी और माताजी के वोट की ताकत थी, अब बारी आपकी है। अब आपके एक वोट से सुशासन को समृद्धि में बदलने का समय है।'

पीएम मोदी ने कहा- 'जो लोग आपकी आस्था का सम्मान नहीं कर सकते, वो लोग आस्था के स्थलों का विकास नहीं कर सकते। आप लोगों ने कल ही देखा है कि कैसे आरजेडी और कांग्रेस ने छठी मैया का अपमान किया है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- '500 साल के इंतजार और अवरित संघर्ष के बाद जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना, तब प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए लाखों लाख लोग अयोध्या चल पड़े, लेकिन कांग्रेस व आरजेडी के नेताओं को राम मंदिर के निर्माण से भी परेशानी है। आपने कभी कांग्रेस व आरजेडी वालों को अयोध्या जाते देखा... नहीं! क्योंकि उन्हें (कांग्रेस व आरजेडी) डर है कि अयोध्या जाकर अगर वे श्रीराम के दर्शन करेंगे, तो उनका वोट बैंक नाराज हो जाएगा, तुष्टिकरण का गणित बिगड़ जाएगा, ये घुसपैठिए उनके माथे पर चढ़ जाएंगे।'
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें