अमीषा पटेल ने अपनी लाइफ, करियर, फिल्में और परिवार जैसे मुद्दों पर दिल खोलकर बातें की हैं।अमीषा ने उन दिनों का किस्सा सुनाया जब वो नए-नए स्टार बने थे। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी पहली फिल्म रिलीज से पहले ही उन्हें ढेर सारी फिल्में ऑफर होने लगी थीं क्योंकि मेकर्स ने उनकी पहली फिल्म के फुटेज देखे थे। उन्होंने बताया कि एक बार दिल्ली में जब वे परफॉर्म करने पहुंचे तो सलमान खान को अपना बॉडीगार्ड उन्हें देना पड़ा था।
रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने पॉडकास्ट पर बातें करते हुए अमीषा ने अपनी पहली फिल्म कहो न प्यार है को लेकर कहा, 'हमें कॉन्फिडेंस नहीं था कि हम कर पाएंगे या नहीं लेकिन जिन्होंने ....राकेश अंकल के पास जाकर हमारे फुटेजेज देखे थे क्योंकि उन्होंने सुना था कि ये लड़का-लड़की में बहुत दम है...ऋतिक और मैंने उस रिलीज से पहले ही कई फिल्में साइन कर ली। मैंने गदर साइन कर ली थी, मैंने ऋतिक के साथ दूसरी फिल्म (आप मुझे अच्छे लगने लगे) भी साइन कर ली थी। ऋतिक ने मिशन कश्मीर, फिजा फिल्म साइन कर ली थी। और मैंने अजय देवगन के साथ फिल्म साइन की थी और मैंने अपनी सबसे बड़ी फिल्म पवन कल्याण के साथ तेलुगू में भी साइन कर ली थी। मेरी तब तक कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी और मैं सबसे हाइएस्ट पेड तेलुगू एक्ट्रेस बन चुकी थी।'
'सलमान खान हमारे लिए काफी घबराए हुए थे'अमीषा ने कहा 'कई बार राकेश अंकल कहते थे कि मैंने आप दोनों को साइन किया है, मेरी ही फिल्म के लिए आप दोनों के पास डेट नहीं है। ये बहुत खूबसूरत और वेलकमिंग फीलिंग था।' अमीषा ने कहा, 'दिल्ली में हमलोगों ने कहो न प्यार है शो किया था। और सलमान खान हमारे लिए काफी घबराए हुए थे क्योंकि पूरा क्रिकेट स्टेडियम ओवर पैक्ड था पहली बार मेरी और ऋतिक की परफॉर्मेंस देखने के लिए।'
सलमान ने कहा- भाई आप इनके साथ जाओ'गदर' एक्ट्रेस ने कहा, 'और शेरा..सलमान के बॉडीगार्ड...सलमान ने कहा- भाई आप इनके साथ जाओ, इन्हें आपकी जरूरत है। हमलोग परफॉर्म करने गए स्टेडियम के बीच में और इतनी भीड़ हुई थी कि शेरा ने एक हाथ में ऋतिक को उठाया और एक हाथ में मुझे और इस तरह स्टेडियम से बाहर भागना पड़ा उनके साथ।'
'ये अमेजिंग फीलिंग है कि ये दौर मुझे फिर से देखने को मिला'अमीषा ने कहा, 'तो ये मैडनेस, लाठी चार्चेज...मैंने फिर हमराज और गदर के साथ देखी इस तरह के सिचुएशंस...और ये दौर चला गया। ये होता नहीं है फिर लेकिन मैंने फिर ये सब गदर 2 के साथ देखी। लोगों ने 150 के टिकट 1000 में खरीदे, सीटी, क्वॉइन फेंक रहे थे स्क्रीन पर...सोशल मीडिया पर भी आए थे वीडियोज...तारा सिंह ने मैडम जी बोला और सीटिंयां पे सीटिंयां। तो ये अमेजिंग फीलिंग है कि ये दौर मुझे फिर से देखने को मिला।'
रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने पॉडकास्ट पर बातें करते हुए अमीषा ने अपनी पहली फिल्म कहो न प्यार है को लेकर कहा, 'हमें कॉन्फिडेंस नहीं था कि हम कर पाएंगे या नहीं लेकिन जिन्होंने ....राकेश अंकल के पास जाकर हमारे फुटेजेज देखे थे क्योंकि उन्होंने सुना था कि ये लड़का-लड़की में बहुत दम है...ऋतिक और मैंने उस रिलीज से पहले ही कई फिल्में साइन कर ली। मैंने गदर साइन कर ली थी, मैंने ऋतिक के साथ दूसरी फिल्म (आप मुझे अच्छे लगने लगे) भी साइन कर ली थी। ऋतिक ने मिशन कश्मीर, फिजा फिल्म साइन कर ली थी। और मैंने अजय देवगन के साथ फिल्म साइन की थी और मैंने अपनी सबसे बड़ी फिल्म पवन कल्याण के साथ तेलुगू में भी साइन कर ली थी। मेरी तब तक कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी और मैं सबसे हाइएस्ट पेड तेलुगू एक्ट्रेस बन चुकी थी।'
'सलमान खान हमारे लिए काफी घबराए हुए थे'अमीषा ने कहा 'कई बार राकेश अंकल कहते थे कि मैंने आप दोनों को साइन किया है, मेरी ही फिल्म के लिए आप दोनों के पास डेट नहीं है। ये बहुत खूबसूरत और वेलकमिंग फीलिंग था।' अमीषा ने कहा, 'दिल्ली में हमलोगों ने कहो न प्यार है शो किया था। और सलमान खान हमारे लिए काफी घबराए हुए थे क्योंकि पूरा क्रिकेट स्टेडियम ओवर पैक्ड था पहली बार मेरी और ऋतिक की परफॉर्मेंस देखने के लिए।'
सलमान ने कहा- भाई आप इनके साथ जाओ'गदर' एक्ट्रेस ने कहा, 'और शेरा..सलमान के बॉडीगार्ड...सलमान ने कहा- भाई आप इनके साथ जाओ, इन्हें आपकी जरूरत है। हमलोग परफॉर्म करने गए स्टेडियम के बीच में और इतनी भीड़ हुई थी कि शेरा ने एक हाथ में ऋतिक को उठाया और एक हाथ में मुझे और इस तरह स्टेडियम से बाहर भागना पड़ा उनके साथ।'
'ये अमेजिंग फीलिंग है कि ये दौर मुझे फिर से देखने को मिला'अमीषा ने कहा, 'तो ये मैडनेस, लाठी चार्चेज...मैंने फिर हमराज और गदर के साथ देखी इस तरह के सिचुएशंस...और ये दौर चला गया। ये होता नहीं है फिर लेकिन मैंने फिर ये सब गदर 2 के साथ देखी। लोगों ने 150 के टिकट 1000 में खरीदे, सीटी, क्वॉइन फेंक रहे थे स्क्रीन पर...सोशल मीडिया पर भी आए थे वीडियोज...तारा सिंह ने मैडम जी बोला और सीटिंयां पे सीटिंयां। तो ये अमेजिंग फीलिंग है कि ये दौर मुझे फिर से देखने को मिला।'
You may also like
Lips Care Tips- क्या होंठों के आस-पास जमें कालेपन ने खूबसूरती करी दी हैं कम, हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खें
इंदौर संभाग ग्राम बमनाला में आज लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
Health Tips – इन चीजों के सेवन से शरीर में बढ़ जाता हैं बैड कोलेस्ट्रॉल, आज ही बना लें इनसे दूरी
Health Tips- पाचन तंत्र को रखना है स्वस्थ, तो सोने से पहले पी ले ये पानी
अकेले में बैठा था कपल,` पीछे से आए दो लड़के… देखते ही बॉयफ्रेंड तो भाग गया, गर्लफ्रेंड का हो गया गैंगरेप