एक्टर और ऑथर ट्विंकल खन्ना और काजोल इस वक्त अपना चिट-चैट शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' की वजह से चर्चा में हैं। प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाले इस शो में नए-नए मेहमान आते हैं, जिनसे ढेरों बातें होती हैं। अभी तक सलमान खान, आमर खान, सैफ अली खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, वरुण धवन, करण जौहर, जान्हवी कपूर जैसे सितारे आ चुके हैं। बीते एपिसोड में चंकी पांडे और गोविंदा आए थे, जिनके बारे में एक खुलासा हुआ है।
ट्विंकल खन्ना ने 'द नॉड मैग' से बातचीत में बताया कि उन्हें अपने शो में गोविंदा को बुलाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। दोनों अदाकारओं से सवाल किया गया था कि वह कैसे मेहमानों की पेयरिंग करती हैं तो काजोल ने बताया, 'हम बहुत सी जोड़ियां लाना चाहते हैं लेकिन ला नहीं पाए। लेकिन मैं आपको अभी उनकी लिस्ट नहीं दूंगी। हम ऐसी जोड़ी चाहते थे, जिन्हें लोग देखना चाहें और कुछ दो हमें इंट्रस्टिंग लगे। करण-जान्हवी मुझे दिलचस्प लगे।'
गोविंदा को बुलाने घर गई थीं काजोल
ट्विंकल ने गोविंदा और चंकी को भी इस गेस्ट लिस्ट में शामिल किया था। उन्होंने बताया, 'हमने शो में गोविंदा को लाने के लिए बहुत मेहनत की थी। हमने उनको कई बार बुलाया। काजोल तो उनके घर भी गई थीं। वह एक दिग्गज पर्सनालिटी हैं। ओर चंकी के साथ ये कॉम्बिनेशन पुरानी यादों को ताजा कर देता है।' बता दें कि दोनों एक्टर का एपिसोड 25 अक्टूबर को प्रीमियर हुआ था।
चंकी-गोविंदा से ज्यादा थी बंदर की फीस
बता दें कि चंकी पांडे और गोविंदा ने फिल्म 'आखें' में काम किया था और इनकी जोड़ी सुपरहिट साबित हुई थी। इसमें एक बंदर भी था, जिसने खूब ध्यान खींचा था। एक्टर ने बताया था कि उनसे ज्यादा उस बंदर की फीस थी। वह बहुत शराब पीता था। वह केले नहीं खाता था। कहीं भी छुप जाता था। गोविंदा ने बताया था कि वह बहुत भारी था। चंकी के मुताबिक, बंदर का वजन 60-70 किलो के करीब था।
ट्विंकल खन्ना ने 'द नॉड मैग' से बातचीत में बताया कि उन्हें अपने शो में गोविंदा को बुलाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। दोनों अदाकारओं से सवाल किया गया था कि वह कैसे मेहमानों की पेयरिंग करती हैं तो काजोल ने बताया, 'हम बहुत सी जोड़ियां लाना चाहते हैं लेकिन ला नहीं पाए। लेकिन मैं आपको अभी उनकी लिस्ट नहीं दूंगी। हम ऐसी जोड़ी चाहते थे, जिन्हें लोग देखना चाहें और कुछ दो हमें इंट्रस्टिंग लगे। करण-जान्हवी मुझे दिलचस्प लगे।'
गोविंदा को बुलाने घर गई थीं काजोल
ट्विंकल ने गोविंदा और चंकी को भी इस गेस्ट लिस्ट में शामिल किया था। उन्होंने बताया, 'हमने शो में गोविंदा को लाने के लिए बहुत मेहनत की थी। हमने उनको कई बार बुलाया। काजोल तो उनके घर भी गई थीं। वह एक दिग्गज पर्सनालिटी हैं। ओर चंकी के साथ ये कॉम्बिनेशन पुरानी यादों को ताजा कर देता है।' बता दें कि दोनों एक्टर का एपिसोड 25 अक्टूबर को प्रीमियर हुआ था।
चंकी-गोविंदा से ज्यादा थी बंदर की फीस
बता दें कि चंकी पांडे और गोविंदा ने फिल्म 'आखें' में काम किया था और इनकी जोड़ी सुपरहिट साबित हुई थी। इसमें एक बंदर भी था, जिसने खूब ध्यान खींचा था। एक्टर ने बताया था कि उनसे ज्यादा उस बंदर की फीस थी। वह बहुत शराब पीता था। वह केले नहीं खाता था। कहीं भी छुप जाता था। गोविंदा ने बताया था कि वह बहुत भारी था। चंकी के मुताबिक, बंदर का वजन 60-70 किलो के करीब था।
You may also like

फास्ट फूड नहीं, स्लो पॉइजन है मोमोज, जो चुपचाप बिगाड़ रहा है आपकी सेहत

मुंबई मोनोरेल में ट्रायल के दौरान मामूली तकनीकी घटना, किसी के घायल होने की सूचना नहीं

भारत: वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभरता हुआ

हुमा कुरैशी की पटना यात्रा: 'महारानी' के नए सीजन की तैयारी में घर वापसी जैसा एहसास

एसआईआर तकनीकी रूप से पूरी तरह गलत: कुणाल घोष




