गुरुग्राम : यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करनेवालों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी गौरव और आदित्य हैं। दोनों ही प्रफेशनल शूटर हैं। पुलिस ने बताया कि गौरव और आदित्य का लिंक हिमांशु भाऊ गैंग से है। उन्हें साहबाद डेयरी के पास से गिरफ्तार किया गया है।
बाइक टैक्सी वाला हुआ था गिरफ्तारयूट्यूबर और रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के विजेता एल्विश यादव के घर पर गोलीबारी करने के मामले में रविवार को बाइक-टैक्सी सेवा से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद की पर्वतीया कॉलोनी निवासी आरोपी जतिन (24) ने 17 अगस्त को गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एल्विश के घर पर गोलीबारी की योजना बनाने और उसे अंजाम देने के लिए अपनी मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई थी।
पुलिस ने उसके पास से बाइक बरामद की है। अब उसके साथियों का पता लगाया जा रहा। 17 अगस्त की सुबह सेक्टर-57 स्थित एल्विश के घर पर दो लोगों ने 24 राउंड गोलियां चलाई थीं, तीसरा आरोपी बाइक पर बैठा हुआ था। एल्विश यादव के पिता राम अवतार ने बताया कि तीन अज्ञात हमलावरों ने उनके घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसकी पुष्टि घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से हुई शिकायत पर सेक्टर-56 थाने में केस दर्ज किया गया था।
गुड़गांव-फरीदाबाद रोड से पकड़ासेक्टर 40 क्राइम ब्रांच की टीम ने जतिन को गुड़गांव-फरीदाबाद रोड के नजदीक हनुमान मंदिर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में जतिन ने बताया कि वह पिछले दो महीनों से गुड़गांव में रैपिडो बाइक पर सवारी ढोने का काम करता है। उसने अपने साथियों के कहने पर इस फायरिंग की योजना बनाई थी। वारदात के लिए अपनी बाइक उपलब्ध कराई, जिसका इस्तेमाल बदमाशों ने फायरिंग के लिए किया।
पुलिस ने जतिन से वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है। उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। एसटीएफ, क्राइम ब्रांच और जिला पुलिस की 10 टीमें हरियाणा राजस्थान और दिल्ली में छापेमारी कर रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह हमला हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़ा है, जिसने सोशल मीडिया पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी।
बाइक टैक्सी वाला हुआ था गिरफ्तारयूट्यूबर और रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के विजेता एल्विश यादव के घर पर गोलीबारी करने के मामले में रविवार को बाइक-टैक्सी सेवा से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद की पर्वतीया कॉलोनी निवासी आरोपी जतिन (24) ने 17 अगस्त को गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एल्विश के घर पर गोलीबारी की योजना बनाने और उसे अंजाम देने के लिए अपनी मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई थी।
पुलिस ने उसके पास से बाइक बरामद की है। अब उसके साथियों का पता लगाया जा रहा। 17 अगस्त की सुबह सेक्टर-57 स्थित एल्विश के घर पर दो लोगों ने 24 राउंड गोलियां चलाई थीं, तीसरा आरोपी बाइक पर बैठा हुआ था। एल्विश यादव के पिता राम अवतार ने बताया कि तीन अज्ञात हमलावरों ने उनके घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसकी पुष्टि घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से हुई शिकायत पर सेक्टर-56 थाने में केस दर्ज किया गया था।
गुड़गांव-फरीदाबाद रोड से पकड़ासेक्टर 40 क्राइम ब्रांच की टीम ने जतिन को गुड़गांव-फरीदाबाद रोड के नजदीक हनुमान मंदिर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में जतिन ने बताया कि वह पिछले दो महीनों से गुड़गांव में रैपिडो बाइक पर सवारी ढोने का काम करता है। उसने अपने साथियों के कहने पर इस फायरिंग की योजना बनाई थी। वारदात के लिए अपनी बाइक उपलब्ध कराई, जिसका इस्तेमाल बदमाशों ने फायरिंग के लिए किया।
पुलिस ने जतिन से वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है। उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। एसटीएफ, क्राइम ब्रांच और जिला पुलिस की 10 टीमें हरियाणा राजस्थान और दिल्ली में छापेमारी कर रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह हमला हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़ा है, जिसने सोशल मीडिया पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी।
You may also like
राजनीति में पारदर्शिता बहुत जरूरी : दिलीप जायसवाल
महाराष्ट्र : लातूर में तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर में 3 युवकों की मौत
मकर राशि 26 अगस्त 2025: बड़े फैसले लेने से पहले पढ़ें यह राशिफल!
इंदौरः फार्महाउस मालिक को हथियारबंद बदमाशों ने बंधक बनाकर की डकैती
ग्वालियरः जर्जर मकान तोड़ने के दौरान हादसा, मलबे में दबे युवक की मौत, दो घायल