Next Story
Newszop

Delhi Triple Murder: दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, एक ही घर से बरामद की गईं तीन लाशें

Send Push
नवीन निश्चल, नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही घर से तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं। ट्रिपल मर्डर केस से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है।



जानकारी के अनुसार, घर के अंदर महिला की मुंह बांधकर हत्या की गई है, जबकि फर्श पर एक शख्स का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। वहीं तीसरे शख्स की भी लाश घर के अंदर से बरामद हुई है। फिलहाल तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला मैदान गढ़ी इलाके के खरक गांव का है।



महिला समेत तीन लोगों की लाशें बरामद

राजधानी के मैदान गढ़ी इलाके से पुलिस को बुधवार शाम को पुलिस को खरक गांव में ट्रिपल मर्डर की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहां पर महिला समेत तीन लोगों की खून से लथपथ लाशें पड़ी थी। पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया और जांच की। सूत्रों ने बताया कि महिला की मुंह बांधकर हत्या की गई है।



पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस ट्रिपल मर्डर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now