नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल सोमवार को दिल्ली में अपना पहला टेस्ट शतक लगाने के बाद भावुक हो गए और कहा कि समझदारी से शॉट चयन करना उनके लिए कारगर रहा। फॉलोऑन खेलने के बाद कैंपबेल (155 रन, 199 गेंद में) और शाई होप (103 रन, 214 गेंद में) ने तीसरे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की जिससे वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी करते हुए मैच को पांचवें दिन तक खिंचने में सफल रहे।
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद जॉन कैंपबेल ने क्या कहा?कैंपबेल ने कहा, ‘इस पारी में मेरा शॉट चयन काफी सधा हुआ था। मुझे स्वीप खेलने में हमेशा से मजा आता है। शुक्र है, यह मेरे लिए कारगर रहा।’ वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाये और भारत को 121 रनों का लक्ष्य दिया। स्टंप्स के समय भारत 2-0 की क्लीन स्वीप से 58 रन दूर था। कैम्पबेल इस तरह 23 साल बाद भारत में टेस्ट शतक बनाने वाले वेस्टइंडीज के पहले सलामी बल्लेबाज बन गये।
उनसे पहले वेवेल हाइंड्स ने 2002 में ईडन गार्डन्स में शतक बनाया था। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर लांग ऑन पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने छक्का लगाकर शतक पूरा करने के बारे में पूछ जाने पर कहा, ‘इस गेंद से पहले मैंने देखा कि जडेजा मिड-ऑन के फील्डर को करीब बुला रहे हैं। ऐसे में मैंने फील्डर के ऊपर से शॉट खेलने का मन बनाया।’ उन्होंने कहा, ‘मैं दूसरी पारी में टीम के लिए योगदान देखकर खुश हूं।’
भारत को दिल्ली टेस्ट जीतने के लिए चाहिए 58 रन
भारतीय टीम को पांचवें दिन दिल्ली टेस्ट जीतने के लिए महज 58 रन की जरूरत है। टीम इंडिया के हाथ में अभी 9 विकेट हैं। चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 63 रन था। वेस्टइंडीज ने भारत को 121 रन का लक्ष्य दिया था।
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद जॉन कैंपबेल ने क्या कहा?कैंपबेल ने कहा, ‘इस पारी में मेरा शॉट चयन काफी सधा हुआ था। मुझे स्वीप खेलने में हमेशा से मजा आता है। शुक्र है, यह मेरे लिए कारगर रहा।’ वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाये और भारत को 121 रनों का लक्ष्य दिया। स्टंप्स के समय भारत 2-0 की क्लीन स्वीप से 58 रन दूर था। कैम्पबेल इस तरह 23 साल बाद भारत में टेस्ट शतक बनाने वाले वेस्टइंडीज के पहले सलामी बल्लेबाज बन गये।
उनसे पहले वेवेल हाइंड्स ने 2002 में ईडन गार्डन्स में शतक बनाया था। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर लांग ऑन पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने छक्का लगाकर शतक पूरा करने के बारे में पूछ जाने पर कहा, ‘इस गेंद से पहले मैंने देखा कि जडेजा मिड-ऑन के फील्डर को करीब बुला रहे हैं। ऐसे में मैंने फील्डर के ऊपर से शॉट खेलने का मन बनाया।’ उन्होंने कहा, ‘मैं दूसरी पारी में टीम के लिए योगदान देखकर खुश हूं।’
भारत को दिल्ली टेस्ट जीतने के लिए चाहिए 58 रन
भारतीय टीम को पांचवें दिन दिल्ली टेस्ट जीतने के लिए महज 58 रन की जरूरत है। टीम इंडिया के हाथ में अभी 9 विकेट हैं। चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 63 रन था। वेस्टइंडीज ने भारत को 121 रन का लक्ष्य दिया था।
You may also like
किसानों ने श्रमदान कर की टूटे नहर की मरम्मत
जबलपुर के गोहलपुर में ईदगाह कमेटी को लेकर विवाद, पुलिस ने 18 लोगों को किया गिरफ्तार
सरिस्का का नाम बदलकर भर्तृहरि अभ्यारण रखने की मांग पर ग्रामीणों का आंदोलन तेज
रात को सोने से पहले भूलकर भी न` पिएं पानी अगर आप भी हैं इन 5 में से किसी एक बीमारी से पीड़ित वरना हो सकता है गंभीर नुकसान
नहाती नहीं है बीवी आती है बदबू, मैडम` मुझे दिला दीजिए तलाक़, कोर्ट पर शख्स ने दी अर्जी