अगली ख़बर
Newszop

मथुरा में चलती कार से रालोद MLC योगेश नौहवार ने की आतिशबाजी, देखें वीडियो

Send Push
ज्योति शर्मा, मथुरा: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के विधान परिषद सदस्य (MLC) योगेश नौहवार का दिवाली के अवसर पर चलती गाड़ी के सनरूफ से निकलकर आतिशबाजी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 15 सेकेंड का वायरल वीडियो दिवाली की रात का बताया जा रहा है। MLC योगेश नौहवार एक लग्जरी डिफेंडर कार के सनरूफ से बाहर खड़े होकर एक हाथ में स्काई शॉट्स टाइप की आतिशबाजी चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खासकर उनके खुद के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किए जाने के बाद वायरल हुआ। जिस डिफेंडर गाड़ी (नंबर UP 85 T 0001) से आतिशबाजी की जा रही है, उस पर 'विधायक' लिखा हुआ है। यह गाड़ी उन्हीं की बताई जा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि एमएलसी जिस इलाके से गुजर रहे हैं, वह रिहायशी है और उस दौरान सड़क से अन्य वाहन और बाइक सवार युवक भी गुजर रहे हैं, जिनमें से कुछ वीडियो बनाते भी दिख रहे हैं।


चलती गाड़ी में रिहायशी इलाके से गुजरते हुए खुले आसमान में आतिशबाजी करने के इस तरीके को लेकर सोशल मीडिया पर सुरक्षा और ज़िम्मेदारी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि चलती गाड़ी से आतिशबाजी करना न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इससे किसी भी अप्रिय घटना या हादसे का गंभीर खतरा भी हो सकता था, जिसके लिए कौन जिम्मेदार होता? यह वीडियो अब मथुरा प्रशासन और जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है। इस मामले पर अभी तक एमएलसी या प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें