नई दिल्लीः शाहदरा के फर्श बाजार में 7 दिसंबर के बर्तन कारोबारी के मर्डर समेत कई केसों में वॉन्टेड सचिन उर्फ मुकेश उर्फ गोलू ने दुबई से कॉल कर कई 'कारोबारियों' से रंगदारी मांगी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ ने डर से लाखों रुपये दे दिए। इससे कुछ रकम शूटरों को दी गई, जिन्होंने 2 नवंबर की रात बिहारी कॉलोनी में कथित बुकी के घर पर गोलियां बरसाई। गैंग के कई शूटरों की पहचान हो चुकी है, जिनमें विश्वास नगर स्थित न्यू संजय अमर कॉलोनी का जहीर उर्फ गुड्डू, वेलकम की जनता कॉलोनी का फैजान उर्फ कालिया, अदनान, सीलमपुर के चौहान बांगर का सलमान उर्फ लड्डन और जाफराबाद का फारूक प्रमुख है।
कॉल कर मांगता है एक्सटॉर्शन मनी पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले साल जीके-1 में हुए जिम कारोबारी नादिर शाह, बिहारी कॉलोनी में दिवाली के दिन आकाश शर्मा उर्फ छोटू और उसके भतीजे का डबल मर्डर के बाद बर्तन कारोबारी सुनील जैन की हत्या की वारदातों के बाद दिल्ली पुलिस ने हाशिम बाबा गिरोह पर शिकंजा कस दिया। इस गैंग के अधिकतर मास्टरमाइंड अब
जेल में हैं। लिहाजा गिरोह को अब दुबई भाग चुका गोलू ऑपरेट कर रहा है। वह करीब एक महीने से यमुनापार के कई बिल्डरों, बुकियों, नशा तस्करों और अवैध शराब का धंधा करने वालों को कॉल कर एक्सटॉर्शन मनी मांग रहा है।
लोगों से लाखों रुपये वसूलेपुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ पीड़ितों ने दहशत में आकर लाखों रुपये दे दिए जिनमें से छह-सात लाख रुपये गैंग के शूटरों को दिए गए। बिहारी कॉलोनी के कथित बुकी बंटी से करीब तीन साल पहले हाशिम बाबा की कॉल पर गोलू दस लाख रुपये वसूल चुका था। इसलिए 17 अक्टूबर को तीस लाख रुपये की डिमांड के लिए कॉल किया। यह रकम नहीं मिली तो शूटरों को पिस्टल और पैसे देकर 2 नवंबर की रात घर के बाहर फायरिंग करने भेज दिया। गोलू इसके जरिए हाशिम बाबा का दबदबा बरकरार रख जमकर वसूली करना चाहता है।
पुलिस दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कर रही छापेमारीपुलिस अफसरों ने बताया कि गोलू के इशारे पर वारदात करने वाले शूटरों को लेकर कुछ अहम इनपुट मिले हैं। कई टीमें दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में छापेमारी कर रही है। जल्द ही इन सभी को दबोच लिया जाएगा। पूछताछ के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि गोलू किस तरह से विदेश भागने में सफल रहा? वह किस तरह से इन्हें पैसे और हथियार भेज रहा था? इन्हें क्या जेल में बंद हाशिम बाबा की तरफ से भी कोई निर्देश मिल रहे थे? इनके टारगेट पर कौन-कौन से बिजनेसमैन है और किन-किन से ये अब तक वसूली कर चुके है। कितनी रकम अब तक जुटाई गई है?
झिलमिल के सिगार रेस्टोरेंट पर फायरिंगजीटीबी एनक्लेव इलाके के झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगार रेस्टोरेंट पर संडे रात को दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। इस मामले में जीटीबी एनक्लेव थाने में हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सूत्रों का कहना है कि इसके पीछे भी किसी गिरोह का हाथ लग रहा है, जिसके पीछे रंगदारी का एंगल हो सकता है। फिलहाल पुलिस अफसर इससे इनकार कर रहे हैं। पिछले साल सितंबर के महीने में भी यहां के दो बार रेस्टोरेंट में गोलियां बरसाई गई थीं।
कॉल कर मांगता है एक्सटॉर्शन मनी पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले साल जीके-1 में हुए जिम कारोबारी नादिर शाह, बिहारी कॉलोनी में दिवाली के दिन आकाश शर्मा उर्फ छोटू और उसके भतीजे का डबल मर्डर के बाद बर्तन कारोबारी सुनील जैन की हत्या की वारदातों के बाद दिल्ली पुलिस ने हाशिम बाबा गिरोह पर शिकंजा कस दिया। इस गैंग के अधिकतर मास्टरमाइंड अब
जेल में हैं। लिहाजा गिरोह को अब दुबई भाग चुका गोलू ऑपरेट कर रहा है। वह करीब एक महीने से यमुनापार के कई बिल्डरों, बुकियों, नशा तस्करों और अवैध शराब का धंधा करने वालों को कॉल कर एक्सटॉर्शन मनी मांग रहा है।
लोगों से लाखों रुपये वसूलेपुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ पीड़ितों ने दहशत में आकर लाखों रुपये दे दिए जिनमें से छह-सात लाख रुपये गैंग के शूटरों को दिए गए। बिहारी कॉलोनी के कथित बुकी बंटी से करीब तीन साल पहले हाशिम बाबा की कॉल पर गोलू दस लाख रुपये वसूल चुका था। इसलिए 17 अक्टूबर को तीस लाख रुपये की डिमांड के लिए कॉल किया। यह रकम नहीं मिली तो शूटरों को पिस्टल और पैसे देकर 2 नवंबर की रात घर के बाहर फायरिंग करने भेज दिया। गोलू इसके जरिए हाशिम बाबा का दबदबा बरकरार रख जमकर वसूली करना चाहता है।
पुलिस दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कर रही छापेमारीपुलिस अफसरों ने बताया कि गोलू के इशारे पर वारदात करने वाले शूटरों को लेकर कुछ अहम इनपुट मिले हैं। कई टीमें दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में छापेमारी कर रही है। जल्द ही इन सभी को दबोच लिया जाएगा। पूछताछ के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि गोलू किस तरह से विदेश भागने में सफल रहा? वह किस तरह से इन्हें पैसे और हथियार भेज रहा था? इन्हें क्या जेल में बंद हाशिम बाबा की तरफ से भी कोई निर्देश मिल रहे थे? इनके टारगेट पर कौन-कौन से बिजनेसमैन है और किन-किन से ये अब तक वसूली कर चुके है। कितनी रकम अब तक जुटाई गई है?
झिलमिल के सिगार रेस्टोरेंट पर फायरिंगजीटीबी एनक्लेव इलाके के झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगार रेस्टोरेंट पर संडे रात को दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। इस मामले में जीटीबी एनक्लेव थाने में हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सूत्रों का कहना है कि इसके पीछे भी किसी गिरोह का हाथ लग रहा है, जिसके पीछे रंगदारी का एंगल हो सकता है। फिलहाल पुलिस अफसर इससे इनकार कर रहे हैं। पिछले साल सितंबर के महीने में भी यहां के दो बार रेस्टोरेंट में गोलियां बरसाई गई थीं।
You may also like

Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी के डांस ने फैंस का दिल जीत लिया, ब्लैक ड्रेस में दिखा जलवा

ग्रेस केली: हॉलीवुड की ऐसी अदाकारा जिनकी जिंदगी परी कथा सरीखी, अंत दर्दनाक

रणवीर सिंह-आर माधवन स्टारर 'धुरंधर' का 'ट्रेलर लॉन्च' पोस्टपोन

अब प्रदेश में सम्पत्ति मूल्यांकन होगा और आसान, एकीकृत दर सूची प्रारूप लागू

शुभमन गिल को प्लेइंग 11 से क्यों बाहर करना चाहते हैं आर अश्विन, दे दिया बड़ा बयान




