नई दिल्ली: पूरी दुनिया के गेंदबाजों को अपनी शानदार बल्लेबाजी से बाल नोंचने को मजबूर करने वाली स्मृति मंधाना की शादी की तारीख तय हो गई है। महिला वर्ल्ड कप 2025 में जोरदार खेल दिखा रही भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति इस टूर्नामेंट के तत्काल बाद शादी करने जा रही हैं। पिछले दिनों स्मृति और उनके 5 साल से बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल ने जल्द ही शादी करने की घोषणा की थी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि म्यूजिक कंपोजर-डायरेक्टर पलाश और स्मृति नवंबर में शादी करने जा रहे हैं, जिनके समारोहों की शुरुआत महाराष्ट्र के सांगली से हो सकती है। सांगली स्मृति का गृहनगर है और उनका परिवार यहीं से शादी की सभी परंपराओं को पूरा करेगा। शादी के साथ ही स्मृति इंदौर की बहू बन जाएंगी, जो पलाश का गृह नगर है।   
   
इस तारीख को शुरू हो जाएंगे शादी के समारोहस्मृति और पलाश मुच्छल के बीच साल 2019 में डेटिंग शुरू हुई थी। इस साल जुलाई, 2024 में दोनों के रिश्ते को 5 साल पूरे हुए थे। इस दिन स्मृति और पलाश ने अपने इस रिश्ते को इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये सभी के सामने सार्वजनिक किया था। उसी समय उन्होंने जल्द ही शादी करने की भी बात कही थी। टाइम्स एंटरटेनमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नवंबर में शादी करने जा रहे हैं। इसके लिए महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women's World Cup 2025) के खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों के शादी समारोह की शुरुआत 20 नवंबर को सांगली में होगी।
     
सांगली में ही बीता है स्मृति का बचपनमुंबई में जन्मी स्मृति का बचपन सांगली में ही बीता है। सांगली के माधवनगर में स्कूली शिक्षा हासिल करने वाली स्मृति इस शहर में अपने परिवार के साथ दो साल की उम्र में आ गई थी। इस कारण यहीं से उनका परिवार शादी के समारोह का आगाज करने की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ ही एक निजी पार्टी का आयोजन किया जा रहा है।
     
पलाश की बहन ने भी की थी स्मृति की तारीफस्मृति की तारीफ पलाश की बहन पलक मुच्छल ने भी हाल ही में की थी। एक इंटरव्यू में गायिका पलक ने स्मृति के साथ अपने संबंध को सबसे ज्यादा जुड़ाव वाले रिश्तों में से एक बताया था। उन्होंने कहा था कि स्मृति के साथ बंधन को मैं वास्तव में संजोती हूं। वे अद्भुत इंसान हैं और हम बेहद करीब हैं। ये रिश्ता एक बहन जैसा नहीं है। मुझे उन पर गर्व है और वे मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं।
  
इस तारीख को शुरू हो जाएंगे शादी के समारोहस्मृति और पलाश मुच्छल के बीच साल 2019 में डेटिंग शुरू हुई थी। इस साल जुलाई, 2024 में दोनों के रिश्ते को 5 साल पूरे हुए थे। इस दिन स्मृति और पलाश ने अपने इस रिश्ते को इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये सभी के सामने सार्वजनिक किया था। उसी समय उन्होंने जल्द ही शादी करने की भी बात कही थी। टाइम्स एंटरटेनमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नवंबर में शादी करने जा रहे हैं। इसके लिए महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women's World Cup 2025) के खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों के शादी समारोह की शुरुआत 20 नवंबर को सांगली में होगी।
सांगली में ही बीता है स्मृति का बचपनमुंबई में जन्मी स्मृति का बचपन सांगली में ही बीता है। सांगली के माधवनगर में स्कूली शिक्षा हासिल करने वाली स्मृति इस शहर में अपने परिवार के साथ दो साल की उम्र में आ गई थी। इस कारण यहीं से उनका परिवार शादी के समारोह का आगाज करने की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ ही एक निजी पार्टी का आयोजन किया जा रहा है।
पलाश की बहन ने भी की थी स्मृति की तारीफस्मृति की तारीफ पलाश की बहन पलक मुच्छल ने भी हाल ही में की थी। एक इंटरव्यू में गायिका पलक ने स्मृति के साथ अपने संबंध को सबसे ज्यादा जुड़ाव वाले रिश्तों में से एक बताया था। उन्होंने कहा था कि स्मृति के साथ बंधन को मैं वास्तव में संजोती हूं। वे अद्भुत इंसान हैं और हम बेहद करीब हैं। ये रिश्ता एक बहन जैसा नहीं है। मुझे उन पर गर्व है और वे मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं।
You may also like
 - Mokama Election: मोकामा में दुलारचंद यादव के मर्डर के बाद उबली सियासत, कभी लालू का था खास करीबी
 - उपराज्यपाल सिन्हा ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
 - इतिहास के पन्नों में 01 नवंबर : भारत में राज्यों के गठन और पुनर्गठन का ऐतिहासिक दिन
 - होटलˈ के कमरे में Hidden Camera तो नहीं? अंदर घुसते ही बंद कर दें लाइट, सामने आ जाएगी सच्चाई﹒
 - WhatsApp ने जोड़ा पासकी एन्क्रिप्शन फीचर, अब Google Drive और iCloud बैकअप होंगे और भी सुरक्षित




