Next Story
Newszop

लाडो लक्ष्मी योजना से पहले लॉन्च हुई लाडो सखी योजना, जानें किन्हें सरकार से मिलेंगे 1000 रुपये

Send Push
हरियाणा में बेटियों की जन्म दर बढ़ाने के लिए राज्य सरकार लगातार नए-नए प्रयास कर रही है। इसी के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में लाडो लक्ष्‍मी योजना से पहले एक नई योजना को लॉन्च किया है। इस योजना के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर और ANM नर्स गर्भवती महिलाओं की मदद करेंगी। साथ ही हर बेटी के जन्म पर 1000 रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा। सीएम ने अंबाला से तीज महोत्सव के दौरान इसकी घोषणा की है।



लाडो सखी योजना से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री नायब स‍िंह सैनी ने इसके अलावा भी कई योजनाओं को लॉन्च किया। लाडो सखी योजना के तहत आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम नर्स गर्भवती महिलाओं की देखभाल करेंगी। इसके लिए तो इन्हें पैसा मिलेगा ही। साथ ही बेटी के जन्म पर इन्हें सरकार की ओर से 1000 रुपये अलग से मिलेंगे। गर्भवती महिलाओं को निजी तौर पर मदद करने और उनकी निगरानी करने के लिए एक 'लाडो सखी' को उनके साथ जोड़ा जाएगा।



राज्य में बढ़ रही बेटियां हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाओं का असर अब प्रदेश में बेटे और बेटी के घटते अनुपात के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री के मुताबिक 2014 में लिंगानुपात 871 था। अब यह 906 हो गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कई अन्य योजनाओं की भी घोषणा की। 131 महिला संस्कृति केंद्र खोले गए हैं। इसके अलावा आंगनवाड़ी में 'बढ़ते कदम: डिजिटल बाल प्रोग्राम' की शुरुआत की गई है। इसके तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बच्चों की देखभाल ज्यादा बेहतर ढंग से कर सकेंगी ओर उन्हें शिक्षित कर सकेंगी। लड़कियों में युवा उम्र में ही स्वरोजगार का कौशल बढ़ाने के लिए छात्राओं को 10000 'Do it Yourself' किट बांटी गई।



लाडो लक्ष्मी योजना का पैसा कब मिलेगा

प्रदेश की 50 लाख महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना का इंतजार है। इस योजना का बजट पास हो चुका है और करीब 50 लाख पात्र महिलाओं के खाते में 2100 रुपये आएंगे। इस योजना को लेकर जानकारी मिली है कि महिलाओं का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है और 9 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर इस स्कीम को लागू किया जा सकता है। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना को लेकर उम्र कितनी होनी चाहिए , आय की सीमा क्या हो और बाकी सभी पहलुओं पर सहमति बन चुकी है। बस सीएम द्वारा इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है। (भाषा से इनपुट)

Loving Newspoint? Download the app now