घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं गुरनूर

गुरनूर ब्रार घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं। गुरनूर ने पंजाब के लिए साल 2022 में अपना लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास मैच खेला था। गुरनूर मुख्य रूप से एक पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। बॉलिंग के साथ वो लोअर ऑर्डर में तेजी रन बनाकर अपनी टीम के लिए उपयोगी साबित होने की क्षमता रखते हैं।
1.30 करोड़ में बिके थे गुरनूर
गुरनूर आईपीएल में दो टीमों का हिस्सा चुके हैं। आईपीएल 2025 में गुरनूर पर गुजरात टाइटंस की टीम एक बड़ी बोली लगाई थी। गुजरात टाइटंस की टीम गुरनूर को मेगा ऑक्शन में 1.30 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा था। इससे पहले गुरनूर आईपीएल में 2023 में पंजाब किंग्स की टीम में राज अंगद बावा की जगह 20 लाख में शामिल हुए थे।
गुरनूर की हाइट है 6 फुट 5 इंच

गुरनूर ब्रार की हाइट 6 फुट 5 की इंच की है। गुरनूर अपनी लंबाई का गेंदबाजी में भरपूर इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि ऊंचाई से गेंद छूटने के साथ उन्हें काफी पेस मिलता है। यही कारण है ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उन्हें इंडिया ए टीम के लिए एक्स फैक्टर गेंदबाज कहा जा रहा है।
बेहतरीन ऑलराउंडर हैं गुरनूर
गुरनूर मुख्य रूप से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, वे एक दाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने जम्मू और कश्मीर के खिलाफ एक रणजी ट्रॉफी मैच में 64 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। उनके करियर की बात करें तो वह 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 33 विकेट लिए हैं।
विराट को नेट्स में कर चुके हैं बॉलिंग
साल 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में गुरनूर ने विराट कोहली को नेट्स में बॉलिंग की थी। दरअसल बांग्लादेश के नाहिद राणा से निपटने के लिए विराट कोहली ने गुरनूर को नेट्स में बॉलिंग करने के लिए बुलाया था। ऐसे में अब जब उन्हें इंडिया ए टीम में मौका है तो उम्मीद है कि वह अपनी छाप जरूर छोड़ेंगे।
You may also like
इन वजहों से` होता है बवासीर ये है बचने के अचूक उपाय
शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आज ही शुरू करें इस फल का सेवन
ओ तेरी! 2` साल के बच्चे को पिता ने खेलने को दिया मोबाइल, बच्चे ने कर दिया 2 लाख का ऑर्डर, घर पहुंचा सामान
नॉर्थ दिल्ली में बड़ा हादसा: पंजाबी बस्ती में 4 मंजिला इमारत ढही, 14 लोगों का रेस्क्यू
नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, कई देशों के दूतावासों ने जारी किया संयुक्त बयान