अगली ख़बर
Newszop

संजू सैमसन के साथ हो रहा खिलवाड़! गौतम गंभीर की हरकतों पर भड़के उन्हीं के दोस्त, बताया जल्द बंद करो इसे

Send Push
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में दूसरे T20I में भारतीय टीम के सिर्फ 125 रनों पर ऑल आउट होने के बाद, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने टीम मैनेजमेंट की रणनीति और बल्लेबाजी क्रम में किए गए लगातार प्रयोगों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। पठान ने खासकर संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव के रोल को लेकर अपनी राय रखी और चेतावनी दी कि खिलाड़ियों की भूमिकाओं में अस्थिरता उनके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है।

संजू सैमसन के रोल पर चिंता
इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया के लचीलेपन की रणनीति पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, 'संजू सैमसन अगर ऐसे ही बल्लेबाजी क्रम में ऊपर-नीचे होते रहेंगे, तो मुझे नहीं पता कि यह कितना प्रभावी होगा।' पठान ने स्वीकार किया कि T20 क्रिकेट में ओपनर्स को छोड़कर बल्लेबाजी क्रम में लचीलापन जरूरी है, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि लचीलेपन के नाम पर इतना ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहिए कि खिलाड़ियों की भूमिकाएं ही तय न हों। पठान ने एशिया कप का उदाहरण देते हुए समझाया कि मिडिल ओवरों में पुरानी गेंद से खेलना, जैसा सैमसन ने किया था, ओपनिंग करने से बहुत अलग है। इसके लिए अलग मानसिकता, मानसिक मजबूती और टीम के समर्थन की जरूरत होती है।


सूर्यकुमार को नंबर तीन पर फिक्स करने की सलाह

पठान ने जोर देकर कहा कि विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी क्रम में नंबर तीन पर अपनी जगह पक्की करनी चाहिए और वहां से नहीं हटना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब किसी खिलाड़ी की भूमिका बार-बार बदली जाती है, तो चीजें स्वाभाविक रूप से बदल जाती हैं और उनका आत्मविश्वास कम हो सकता है। टीम इंडिया ने इस मैच में शिवम दुबे को भी हर्षित राणा के बाद बल्लेबाजी के लिए भेजा, जो एक और असफल प्रयोग रहा, क्योंकि दुबे दो गेंदों में ही आउट हो गए। पठान ने इन प्रयोगों को ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ गलत रणनीति बताया।


प्रदर्शन न होने पर समर्थन खत्म होने की चेतावनी
इरफान पठान ने संजू सैमसन को आगाह करते हुए कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है। लेकिन, अगर कोई खिलाड़ी लगातार तीन-चार बार फेल हो जाता है, तो यह समर्थन जल्दी खत्म हो सकता है।' पठान ने उम्मीद जताई कि सैमसन ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने टीम मैनेजमेंट से आग्रह किया कि खिलाड़ियों को उनकी भूमिकाओं में स्थिरता दें, ताकि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें और भविष्य में ऐसी हार से बचा जा सके।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें