Next Story
Newszop

संस्कारी बहू से बेब बनी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अभिरा, शॉर्ट्स तो कभी ड्रेस पहन समृद्धि ने कहर बरपाया

Send Push
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले कई सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है, जिसके हर किरदार घर- घर में फेमस हो चुके हैं। चाहे अक्षरा हो या नायरा या फिर अभिरा, हर किरदार को लोगों ने बेशुमार प्यार दिया। वहीं, अब चौथी पीढ़ी में अभिरा यानी कि समृद्धि शुक्ला को खूब पसंद किया जा रहा है। जिनका टीवी पर देसी स्टाइल देखने को मिलता है, तो असल जिंदगी में वह काफी ग्लैमरस हैं। जिसका सबूत उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में साफ मिल जाता है।

29 साल की समृद्धि अक्सर ही अपने तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जहां उनका कभी शॉर्ट्स में, तो कभी ड्रेस में ग्लैमरस रूप देखने को मिलता है। जिसे देखते ही लगता है कि टीवी की संस्कारी बहू एकदम बेब बन गईं। यकीन मानिए 'अभिरा' का इन फोटोज को देख आप भी अपनी निगाहें उनसे हटा नहीं पाएंगे। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @samridhiishuklaofficial)
ब्लेजर ड्रेस में दिखाया ग्लैमर image

सीरियल में चाहे समृद्धि सूट- साड़ी में क्यों न दिखे, लेकिन रियल लाइफ में वह काफी ग्लैमरस हैं। अब यहां ही देख लीजिए, ब्लैक कलर की ब्लेजर ड्रेस में हसीना का कातिलाना अंदाज देखते ही बना। जिसकी शॉर्ट लेंथ जितनी ही उन्होंने शॉर्ट्स वियर की और अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करके छा गईं। जहां कजरारी आंखों के साथ स्टाइलिश हाई बन बनाई हसीना का ब्लैक ब्लूटी लुक कमाल का लगा।



रिप्ड शॉर्ट्स में लगीं गजब image

यहां समृद्धि वाइट रिप्ड शॉर्टस पहने नजर आ रही हैं। जिसके साथ उन्होंने ब्लू कलर की शर्ट वियर की। जिसका क्रश्ड फैब्रिक और लूज फिटेड डिजाइन छोटी- सी शॉर्ट्स के साथ जचा। जिसे हसीना ने बिना किसी हैवी जूलरी के खुले बाल और सटल सॉफ्ट मेकअप के साथ फाइनल टच दिया। जिसमें ही उनका अंदाज कमाल का लगा।


येलो टॉप में दिखाईं कातिलाना अदाएं image

यहां समृद्धि येलो कलर के स्टनिंग ब्रालेट टॉप में नजर आ रही हैं। जिसे डीप वी नेकलाइन देते हुए नॉट्स वाली स्ट्रैपी स्लीव्स देकर स्टाइलिश टच दिया, तो ब्रालेट को इलास्टिक लगाकर और स्टनिंग बनाया। जिससे नीचे फ्रिल वाला डिजाइन बढ़िया लगा। जिसके साथ हसीना ने बेज कलर कलर का ट्राउजर वियर किया। जहां वह कार के ऊपर बैठ अपनी किलर अदाएं दिखा गईं।



ग्रीन ड्रेस पहन लगाया तड़का image

यहां समृद्धि ने स्ट्रैपी स्लीव्स वाली ग्रीन ड्रेस पहनकर हुस्न की बिजलियां ही गिरा दीं। जिसे बैक और फ्रंट, दोनों साइड से डीप नेक दिया और फिर स्कर्ट पोर्शन को फ्रिल वाली डीटेलिंग के साथ शानदार बनाया। जिसके साथ हसीना ने बेज स्लिंग बैग, काला चश्मा और कभी बालों को खुले या फिर मैसी बन में बांधकर खूब स्टाइल मारा। तभी तो उनका छोटी- सी ड्रेस में किलर लुक देखते ही बना।


शॉर्ट्स के साथ पहना कॉर्सेट image

यहां समृद्धि ऑल ब्लैक लुक में अपनी सिजलिंग अदाएं दिखा रही हैं। उन्होंने कॉर्सेट टॉप पहना और साथ में हाई वेस्ट डेनिम शॉर्ट्स वियर किए। जहां लुक में और ग्लैमर का तड़का उनके ब्लैक हाई हील्स बूट्स लेकर आए। जिसे पहनी हसीना की अदाओं के आगे तो न जाने कितने अपना दिल हार जाए।


यहां तो क्या ही कहने image

ब्लैक एंड वाइट तस्वीरों में भी समृद्धि का ग्लैमर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने स्टाइलिश बॉडीसूट पहना है, जिसके मिडरिफ एरिया पर कटआउट डीटेलिंग दी गई। वहीं, साथ में उन्होंने स्कार्फ को अपनी वेस्ट पर टाई किया और सीढ़ियों पर बैठकर अपनी किलर अदाएं दिखाईं। तभी तो उनके बॉडीसूट में किलर अंदाज पर सब फिदा हो गए।

Loving Newspoint? Download the app now