Next Story
Newszop

Canada PR Jobs List: कनाडा में PR का इंतजार खत्म! ये 25 जॉब्स दिलाएंगी परमानेंट रेजिडेंसी

Send Push
Canada PR: कनाडा में परमानेंट रेजिडेंसी (PR) पाने की सोच रहे भारतीयों समेत विदेशी वर्कर्स के लिए गुड न्यूज है। कनाडा एक शहर में अगर आपको नौकरी मिलती है, तो PR का रास्ता भी उसके साथ ही खुल जाएगा। कनाडा में PR देने के लिए कई तरह के प्रोग्राम चलाए जाते हैं, जिसमें 'रूरल कम्युनिटी इमिग्रेशन पायलट' (RCIP) भी शामिल है। इस प्रोग्राम के जरिए कनाडा के ग्रामीण इलाकों में बसने की इच्छा रखने वाले लोगों को PR दिया जाता है।

RCIP में कनाडा के कई ग्रामीण इलाके हिस्सा लेते हैं। सीआईसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ओंटारियो राज्य का नॉर्थ बे शहर भी RCIP भी इस प्रोग्राम का हिस्सा है और उसने कुछ नौकरियों की लिस्ट जारी की है। अगर आप इन नौकरियों को करने के लिए नॉर्थ बे आते हैं, तो आपको परमानेंट रेजिडेंसी दी जाएगी। इन नौकरियों की लिस्ट भी जारी हो चुकी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन नौकरियों के लिए आपको PR मिलेगा और किन शर्तों का पालन करना होगा।
किन सेक्टर्स की नौकरियां RCIP के लिए योग्य हैं? image

कनाडा में PR देने वाले RCIP के तहत, हर शहर को पांच ऐसे सेक्टर चुनने की अनुमति मिली है, जिनमें आने वाली नौकरियों को परमानेंट रेजिडेंसी के लिए योग्य माना जाएगा। नॉर्थ बे ने कुछ खास सेक्टरों पर ध्यान देने का फैसला किया है। ये सेक्टर हैं: बिजनेस, फाइनेंस और एडमिनिस्ट्रेशन; हेल्थ; एजुकेशन, लॉ और सोशल, कम्युनिटी और गवर्नमेंट सर्विसेज; सेल्स और सर्विस और आखिर में ट्रेड और ट्रांसपोर्ट। (Pexels)


किन नौकरियों के लिए मिलेगा PR? image
  • अकाउंटिंग टेक्नीशियन और बुककीपर
  • एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट
  • एयरक्राफ्ट मैकेनिक और एयरक्राफ्ट इंस्पेक्टर
  • ऑटोमोटिव सर्विस टेक्नीशियन
  • ट्रक और बस मैकेनिक और मैकेनिकल रिपेयरर
  • बैंकिंग, इंश्योरेंस और अन्य फाइनेंशियल क्लर्क
  • कारपेंटर (इसमें अप्रेंटिस भी शामिल हैं)
  • कंस्ट्रक्शन ट्रेड हेल्पर और लेबरर
  • कॉरपोरेट सेल्स मैनेजर
  • डेंटल असिस्टेंट और डेंटल लेबोरेटरी असिस्टेंट
  • अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटर और असिस्टेंट
  • इलेक्ट्रिशियन (इंडस्ट्रियल और पावर सिस्टम को छोड़कर)
  • एलीमेंट्री और सेकेंडरी स्कूल टीचर असिस्टेंट
  • फाइनेंशियल ऑडिटर और अकाउंटेंट
  • हीटिंग, रेफ्रिज्रेशन और एसी मैकेनिक (Pexels)

नॉर्थ बे में ये नौकरियां भी दिलाएंगी PR image
  • फ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक
  • होम सपोर्ट वर्कर
  • केयरगिवर और रिलेटेड ऑक्यूपेशन
  • होटल फ्रंट डेस्क क्लर्क
  • ह्यूमन रिसोर्स प्रोफेशनल
  • मशीनिस्ट और मशीनिंग और टूलिंग इंस्पेक्टर
  • नर्स एड
  • ऑर्डरली और पेशेंट सर्विस एसोसिएट
  • फार्मेसी टेक्निकल असिस्टेंट और फार्मेसी असिस्टेंट
  • रजिस्टर्ड नर्स और रजिस्टर्ड साइकियाट्रिक नर्स
  • सिक्योरिटी गार्ड और रिलेटेड सिक्योरिटी सर्विस ऑक्यूपेशन
  • शिपर्स और रिसीवर
  • सोशल और कम्युनिटी सर्विस वर्कर
  • वेल्डर और रिलेटेड मशीन ऑपरेटर (Pexels)

इन सेक्टर्स और नौकरियों को प्राथमिकता क्यों दी जा रही है? image

RCIP एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें नौकरी देने वाले एम्प्लॉयर की भूमिका सबसे अहम होती है। इसका मतलब है कि अगर कोई विदेशी नागरिक PR के लिए अप्लाई करना चाहता है, तो उसके पास नौकरी का ऑफर होना चाहिए। यह नौकरी का ऑफर किसी ऐसे एम्प्लॉयर से आना चाहिए, जिसे सरकार ने मान्यता दी हो। सरकार सिर्फ उन्हीं एम्प्लॉयर को मान्यता देगी, जो प्राथमिकता वाले सेक्टरों में काम कर रहे हैं। एक बार जब एम्प्लॉयर को मान्यता मिल जाती है, तो वे विदेशी नागरिकों को नौकरी दे सकते हैं, जिससे वे PR के लिए अप्लाई करने के योग्य हो जाते हैं। (Pexels)


RCIP के तहत कौन अप्लाई करने की शर्तें क्या हैं? image
  • सबसे पहली शर्त तो यही है कि आपके पास किसी मान्यता प्राप्त एम्प्लॉयर से नौकरी का ऑफर होना चाहिए।
  • आपको पिछले तीन सालों में कम से कम 1 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • अगर आपके पास वर्क एक्सपीरियंस नहीं है, तो आपको इंटरनेशनल ग्रेजुएट एग्जेंप्शन के लिए योग्य होना होगा।
  • आपको अंग्रेजी भाषा का टेस्ट भी पास करना होगा।
  • आपके पास कनाडा में एजुकेशन का सर्टिफिकेट होना चाहिए या फिर उसके बराबर की डिग्री होनी चाहिए।
  • आपके पास इतने पैसे होने चाहिए कि आप और आपका परिवार नॉर्थ बे शहर में आराम से रह सकें। (Pexels)
Loving Newspoint? Download the app now