अगली ख़बर
Newszop

इटावा में कालका एक्सप्रेस से फर्जी लोको पायलट गिरफ्तार, सपना पूरा करने के लिए बना ट्रेन चालक

Send Push
पंकज मिश्रा, इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में जीआरपी पुलिस ने कालका एक्सप्रेस ट्रेन से आज (गुरुवार) फर्जी लोको पायलट को गिरफ्तार किया है। तलाशी में नकली आईडी कॉर्ड समेत तमाम दस्तावेज बरामद किए गए हैं।



जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश शर्मा ने बताया कि कालका एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12312 में फर्जी असिस्टेंट लोको पायलट होने की सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर फर्जी असिस्टेंट लोको पायलट आकाश पुत्र राकेश निवासी जलेसर रोड कौशल्या नगर थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से पायलट नोटबुक, अपस्टेशन अधीक्षक आगरा की मुहर लगे हुए शांटिंग के आदेश के कागजात, लोको पायलट का फर्जी आईडी कार्ड, नेमप्लेट, लाल-हरी झंडी, आधार कार्ड, मोबाइल फोन मिला है।



बताया कि गिरफ्तारी के दौरान यह लोको पायलट की यूनिफॉर्म पहने हुए था। फर्जी लोको पायलट ने पूछताछ में बताया है कि वह नगर निगम फिरोजाबाद में एक सर्विस कंपनी के माध्यम से संविदा पर सफाई कर्मी का काम करता था और बचपन से उसका रेलवे में नौकरी करने का सपना था, लेकिन 10वीं में फेल हो जाने पर रेलवे में नौकरी नहीं लग पाई और उसने सामाजिक रुतबा बढ़ाने के लिए रेलवे में कार्यरत लोको पायलटों से जान पहचान बढ़ाकर उनके साथ रेलवे इंजन में कई बार यात्रा कर चुका हूं।



बताया कि गिरफ्तार लोको पायलट के मोबाइल से कई फोटो और वीडियो मिले हैं, जिनमें वह लोको पायलट की ड्रेस में इंजन के अंदर बैठकर ट्रेन की चला रहा है, जो कि यात्रियों लिए सुरक्षा के दृष्टिगत अति गंभीर प्रकृति का खतरा है। जिसके संबंध में गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें