Next Story
Newszop

श्रद्धा कपूर स्विफ्ट कार में दिखीं तो फैंस हुए मुरीद, पर कुछ ने ली मौज, कहा- 4Cr की लेम्बोर्गिनी का माइलेज कम है

Send Push
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर एक बार फिर लोगों का दिल जीत रही हैं। ना ही अपने ग्लैमरस रेड कार्पेट लुक से या किसी लग्जरी खरीदारी के लिए, बल्कि अपनी सादगी के कारण। 4 करोड़ रुपये की लैम्बोर्गिनी हुराकैन टेक्निका की मालकिन होने के बावजूद उन्हें हाल ही में साधारण स्विफ्ट कार में शूटिंग से बाहर निकलते हुए देखा गया। उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस उनके 'जमीन से जुड़े व्यक्तित्व' की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।



श्रद्धा कपूर के पास दुनिया की सबसे पसंदीदा सुपरकारों में से एक है। उन्होंने 2023 में दशहर में खुद को एक रेड कलर की लेम्बोर्गिनी हुराकैन टेक्निका गिफ्ट की की थी। 5.2 लीटर V10 इंजन वाली इस लग्जरी कार की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 4 से 4.1 करोड़ रुपये है। इसे खरीदने के बाद एक्ट्रेस को खुद इसे ड्राइव करते हुए कई बार देखा गया।



श्रद्धा कपूर का वीडियो वायरल



कुछ ने की तारीफ तो किसी ने ली मौज

फिर भी एक साधारण स्विफ्ट कार का इस्तेमाल करती हुईं श्रद्धा सबके दिलों को भा गई हैं। इस वीडियो पर फैंस खूब कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक ने कहा, 'वो कितनी डाउन टू अर्थ है।' दूसरे ने बोला, 'सादगी सबसे बेहतरीन जूलरी है, जिसे आप प्यार से पहनते हैं! और ये बात वो बहुत अच्छी तरह जानती है!!!' हालांकि, कुछ यूजर्स मौज भी ले रहे हैं। एक ने लिखा, 'स्विफ्ट कंफर्टेबल होती है... लेम्बोर्गिनी शोऑफ के लिए होती है।' दूसरे ने कहा, 'सिम्प्लिसिटी नहीं, माइलेज।' दूसरे ने कहा, 'तेल ज्यादा लगता है उसमें।' एक ने तो इसे पब्लिसिटी बोलते हुए कॉमेंट किया, 'ये सरलता नहीं, प्रचार है।'



श्रद्धा की अपकमिंग मूवी

फिल्मों की बात करें तो निर्देशक लक्ष्मण उटेकर महाराष्ट्रीयन संस्कृति पर आधारित एक ऐतिहासिक ड्रामा पर काम कर रहे हैं और श्रद्धा इसमें एक अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। इसे फिलहाल ITA कहा जा रहा है। एक्ट्रेस ट्रेन्ड क्लासिकल डांसर के रोल में हैं। इसके अलावा उनके पास 'स्त्री' फ्रेंचाइजी की अगली किश्त भी है।

Loving Newspoint? Download the app now