Next Story
Newszop

पटना के सरकारी स्कूल में 5वीं की छात्रा की मौत पर उबला शहर, चितकोहरा गोलंबर पर भारी हंगामा और आगजनी

Send Push
पटना: बिहार की राजधानी पटना के चितकोहरा गोलंबर के पास छात्रों ने गुरुवार को भारी हंगामा किया। नाराज भीड़ ने नारेबाजी के साथ आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया है। पटना के चितकोहरा इलाके के एक सरकारी स्कूल में छात्रा की मौत से नाराज लोगों ने किया सड़क जाम। हंगामा की खबर सुनते ही सचिवालय डीएसपी भारी पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचे।



पुलिस वालों ने हल्का बल प्रयोग कर सड़क जाम हटाया। बुधवार को पांचवी की छात्रा का स्कूल के वॉशरूम में जलकर मौत होने से लोगों में भारी नाराजगी है। चितकोहरा इलाके में हंगामा के बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। मौके पर

पुलिस ने बैरिकेटिंग कर स्कूल के सामने की सड़क को किया बंद।



बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के एक सरकारी स्कूल के शौचालय में बुधवार को गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में पाई गई 12 वर्षीय एक बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि गर्दनी बाग पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत ‘गर्ल्स मिडिल स्कूल’ के शौचालय में पांचवीं कक्षा की छात्रा गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में बेहोशी की हालत में पाई गई थी।





पटना की पुलिस अधीक्षक (मध्य) दीक्षा ने संवाददाताओं को बताया, ‘पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लड़की को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि लड़की गंभीर रूप से कैसे जल गई और वह शौचालय कैसे पहुंची। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।’



उन्होंने दावा किया कि लड़की की मौत की खबर मिलने के बाद उसके परिवार के सदस्य स्कूल पहुंचे और हंगामा किया और कुछ पुलिसकर्मियों पर हमला किया। दीक्षा ने बताया कि जल्द ही स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया था। पुलिस ने मृतक बच्ची की पहचान उजागर नहीं की है।

Loving Newspoint? Download the app now